28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहेत्तर संबंधों से परेशान हैं नवविवाहित महिलाएं

पटना : कोई अपनी पति के फेसबुक फ्रेंड से तो कोई अपने पति के विवाहेत्तर संबंधों से परेशान है. रिश्ते बनने के साथ ही दोनों के बीच कोई तीसरे की जगह बन जा रही है. ऐसे में नवविवाहित महिलाएं इन दिनों काउंसेलर की मदद ले रहीं है. कुछ इसी तरह के मामले हाल के दिनों […]

पटना : कोई अपनी पति के फेसबुक फ्रेंड से तो कोई अपने पति के विवाहेत्तर संबंधों से परेशान है. रिश्ते बनने के साथ ही दोनों के बीच कोई तीसरे की जगह बन जा रही है. ऐसे में नवविवाहित महिलाएं इन दिनों काउंसेलर की मदद ले रहीं है. कुछ इसी तरह के मामले हाल के दिनों में महिला हेल्पलाइन में देखने को मिल रहे हैं. जहां, महिलाएं अपने पति के पूर्व के संबंधों से परेशान हैं.
काउंसेलिंग कर नैतिक जिम्मेदारियों को बता रहे हैं : महिला हेल्प्लाइन की काउंसेलर की मानें, तो समय के साथ-साथ महिला और पुरुष दोनों की सोच में काफी बदलाव आया है. पति-पत्नी जैसे रिश्ते, जो विश्वास की नींव पर टीके होते हैं, वह टूट रहे हैं.
ऐसे में इस तरह के मामलों में पहले दोनों को नैतिक जिम्मेवारी का एहसास दिलाना जरूरी होता है. ऐसे में दाेनों को या तो कुछ दिनों तक साथ रहने की सलाह दी जाती है या फिर अलग-अलग. साथ ही तीसरे व्यक्ति को उसे छोड़ने पर दवाब बनाया जाता है. ताकि वह आगे का जीवन जी सकें. लेकिन कई बार मामला गंभीर होने पर कोर्ट की शरण लेनी पड़ती है.
कंकड़बाग निवासी सुप्रिया के शादी के पांच साल बीत गये हैं. वह सपने में भी नहीं सोची थी कि पति का किसी और महिला के साथ संबंध होगा. सुप्रिया की करीबी सहेली, जो शादी के बाद से ही ससुराल में आया जाया करती थी. सुप्रिया को उसके पति और करीबी सहेली के अवैध रिश्ते की जानकारी मिली. जब वह इसकी शिकायत पति से की तो दोनों के बीच तलाक लेने जैसी नौबत आ गयी. सुप्रिया ने अपने ससुराल वालों की मदद से महिला हेल्पलापइन में केस दर्ज कराया है.
पटना निवासी परिवर्तित नाम सुनैना की शादी के दो वर्ष ही बीते हैं. एक साल की बेटी है. लेकिन उसका पूरा समय बच्चे के लालन पालन में नहीं, बल्कि पति के विवाहेत्तर संबंधों को समाप्त करने में बीतता है. बावजूद वह अपने पति को उससे बाहर नहीं निकाल पायी हैं. ऐसे में अब वह महिला हेल्पलाइन की मदद ली है.
बैकिंग सेक्टर में कार्यरत नीलिमा की शादी बैंक कर्मी से ही दो वर्ष पहले हुई थी. शुरू में तो कुछ दिनों तक ठीक-ठाक चला. बाद में नीलिमा को पति के ऐसी महिला कर्मचारी से दोस्ती की बात पता चली. जिसके बाद से दोनों के संबंधों में खटास आ गयी है. नीलिमा चाहती है, कि पति महिला कर्मचारी के साथ किसी तरह का संबंध न रखें.
इस तरह के संबंधों के दो तीन मामले प्रतिदिन दर्ज किये जा रहे हैं. पहले तो इन बातों पर यकीन नहीं होता है. लेकिन, जांच के बाद यकीन होता है. उन मामलों की काउंसेलिंग कर सलटाया जाता है. सरिता सजल, महिला हेल्पलाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें