18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा टिकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, चार घायल

औरंगाबाद : आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट को लेकर आज यहां स्थानीय नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प में चार पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए जिनमें से एक की स्थिति गंभीर है. यह घटना कांग्रेस भवन में पार्टी पर्यवेक्षक मुजफ्फर हुसैन के सामने हुई. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़न […]

औरंगाबाद : आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट को लेकर आज यहां स्थानीय नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प में चार पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए जिनमें से एक की स्थिति गंभीर है. यह घटना कांग्रेस भवन में पार्टी पर्यवेक्षक मुजफ्फर हुसैन के सामने हुई.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़न के लिए भाजपा छोड़कर इस दल में आए पूर्व सांसद के समर्थकों की पूर्व विधायक के समर्थकों के साथ झड़प हुई. गंभीर रुप से घायल कांग्रेस कार्यकर्ता की पहचान रहीम पटेल के रुप में हुई. तीन अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.

इस संबंध में संपर्क किए जाने पर शहर के कांग्रेस अध्यक्ष सैयद अकरम ने इस घटना से ही इनकार किया. रोचक बात है कि औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र को लोकसभा चुनाव के लिए आम सहमति का उम्मीदवार तय करने के लिए प्राइमरी के रुप में चुना गया था लेकिन स्थानीय कांग्रेस इकाई में भारी गुटबाजी के चलते इस विचार को त्याग दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें