Advertisement
गला दबा कर युवक की हत्या
संवाददाता, ब्रह्मपुर(बक्सर) स्थानीय थाना क्षेत्र के बसवर गांव के दक्षिण बधार में आम के पेड़ से लटका 35 वर्षीय एक युवक का शव देख कर आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त हो गया. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाना एवं बगेन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. कुछ देर बाद डीएसपी डुमरांव आरके गुप्ता भी […]
संवाददाता, ब्रह्मपुर(बक्सर)
स्थानीय थाना क्षेत्र के बसवर गांव के दक्षिण बधार में आम के पेड़ से लटका 35 वर्षीय एक युवक का शव देख कर आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त हो गया. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाना एवं बगेन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. कुछ देर बाद डीएसपी डुमरांव आरके गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गये. शव को पुलिस ने कब्जा में लेकर पहचान के लिए थाना परिसर में रखा है. रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक साढ़े तीन बजे के आसपास पाल समुदाय के लोग अपने भेड़ को लेकर उस पेड़ के पास से गुजर रहे थे कि नजर शव पर पड़ गयी. जिसकी सूचना बगल के गांवों में दी. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. डीएसपी के देखरेख में शव को आम के पेड़ से उतारा गया. शव के गरदन पर रस्सी का काला निशान है. देखने से प्रतीत होता है कि युवक को अन्यत्र कहीं रस्सी से गरदन दबा दिया गया हो, साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से सुनसान जगह पर ला कर चादर से लटका दिया गया है. बारिश के कारण अपराधी अपने काम को अंजाम देने में सफल रहे. देर रात तक शव की पहचान नहीं की जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement