22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लहरियाकट बाइकर्स गैंग का पटना में बढ़ा आतंक, लड़कियां हो रहीं छेड़छाड़ की शिकार

पटना : लहरियाकट बाइकर्स का आतंक शहर में एक बार फिर से बढ़ गया है. आये दिन लहरियाकट बाइकर्स द्वारा किसी न किसी तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. छेड़खानी और हाथ से मोबाइल छीनने की घटना आम बात हो गयी है. रविवार को भी लहरियाकट बाइकर्स की शिकार तीन छात्राएं बनीं. […]

पटना : लहरियाकट बाइकर्स का आतंक शहर में एक बार फिर से बढ़ गया है. आये दिन लहरियाकट बाइकर्स द्वारा किसी न किसी तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. छेड़खानी और हाथ से मोबाइल छीनने की घटना आम बात हो गयी है. रविवार को भी लहरियाकट बाइकर्स की शिकार तीन छात्राएं बनीं. हड़ताली मोड़ पर तीन बाइक पर सवार छह बाइकर्स ने टेंपो में बैठी छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसीं. जब टेंपो चालक को बरदाश्त नहीं हुआ, तो उसने इसका विरोध किया.
इस पर उन युवकों ने बुजुर्ग टेंपो चालक को पीटने की धमकी दी और कहा कि इस उम्र में यह सब नहीं करेंगे, तो कब करेंगे. टेंपो चालक भी डर गया और उन युवकों की हरकतों को देख कर तीनों छात्राएं डरी-सहमी थीं. वे लोग पुलिस को जब तक जानकारी देते, तब तक हड़ताली मोड़ पर ग्रीन सिगनल हो गया और तीनों बाइक पर सवार छह मनचले वहां से तुरंत ही निकल गये. खास बात यह है कि इन मनचलों की हरकतों को देख कर तुरंत ही एक राहगीर ने एक मनचले की बाइक के नंबर प्लेट का फोटो मोबाइल में कैद कर लिया और एसएसपी मनु महाराज के व्हाट्सएप पर भेज दिया. सूचना मिलते ही एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये और पुलिस टीम ने तुरंत ही उक्त नंबर को वायरलेस के माध्यम से फ्लैश किया, हालांकि उक्त बाइकर्स निकल भागने में सफल रहे. लेकिन एसएसपी ने उक्त बाइक के मालिक का पता लगाने के निर्देश दिये हैं.
टेंपो की पिछली सीट पर तीन छात्राएं बैठी थी और उक्त टेंपो इनकम टैक्स गोलंबर की ओर से पुनाईचक की ओर जा रही थी. इसी बीच हड़ताली मोड़ पर रेड सिग्नल पर टेंपो चालक ने गाड़ी रोकी. तीन बाइक पर सवार छह युवक पीछे से आये और टेंपो से सटा कर गाड़ी लगा दी. इसके बाद छात्राओं को देख कर अश्लील फब्तियां कसने लगे. चालक के विरोध करने पर पीटने की धमकी दी. चूंकि यह घटना हड़ताली चौक के पुलिस पोस्ट के दूसरे फ्लैंक में हुई, इस कारण पुलिस को शिकायत नहीं मिली और ग्रीन सिगनल होते ही वे फरार हो गये.
कई थाना इलाकों में सक्रिय हैं बाइकर्स गिरोह :बाइकर्स गिरोह पाटलिपुत्र, शास्त्रीनगर, सचिवालय, श्रीकृष्णापुरी, बुद्धा कॉलोनी, काेतवाली आदि क्षेत्रों में सक्रिय हैं. इनके खिलाफ पुलिस अभियान चलाती है और कईयों को जेल भी भेज चुकी है. यह गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. हड़ताली मोड़ के समीप ही कुछ दिन पहले एक युवक का मोबाइल लहरियाकट बाइकर्स ने झपट्टा मार कर छीन लिया था. वह अपने फोन से बात करते हुए पैदल ही जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें