पटना: जक्कनपुर थाने के मीठापुर बंगाली टोला से नौ माह पहले गायब हुए पिंटू कुमार राम (19 वर्ष) की बरामदगी को लेकर उसके पिता उमेश राम परिवार के साथ कारगिल चौराहे पर अनशन पर बैठ गये. उमेश का कहना है कि राष्ट्रपति से लेकर सीएम तक पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन निष्क्रिय है. आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं और परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अनशन पर पत्नी मंजु देवी, बड़े पुत्र पंकज राम व ग्रामीण सहयोगी भी हैं. उमेश का कहना है कि यदि उनका पुत्र नहीं मिला तो परिवार के साथ यहीं प्राण त्याग देंगे.
सात जुलाई से लापता है पिंटू : सारण जिला के जलालपुर के राज संवरी के पूर्व मुखिया उमेश राम का पुत्र पिंटू कुमार 7 जुलाई,13 की शाम अपने मित्रों के साथ घूमने गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. पूछताछ में उसके दोस्तों ने भी कुछ नहीं बताया.
हर संभावित जगह पर उसकी तलाश की,लेकिन वह नहीं मिला. पिता उमेश ने पिंटू के मित्रों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर सीएम नीतीश कुमार के दरबार में चार बार फरियाद की. सीएम के निर्देश का अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा.
पुलिस पिंटू की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी के साथ लोगों से पूछताछ कर रही है. पिंटू को शीघ्र तलाश कर परिवार से मिलाया जायेगा.
मनु महाराज, एसएसपी