Advertisement
मसौढ़ी में टायर जला जाम की सड़क, हंगामा
मसौढ़ी : थाना के सती स्थान के एक नर्सिंग होम के पास सड़क किनारे स्थित एक धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में बुधवार को लोगों ने पूरे दिन हंगामा किया . इस दौरान टायर जला उन्होंने सड़क जाम किया और बाजार बंद कराया. इसके कारण मसौढ़ी स्थित एनएच-83 भी सुबह 11 बजे से दोपहर […]
मसौढ़ी : थाना के सती स्थान के एक नर्सिंग होम के पास सड़क किनारे स्थित एक धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में बुधवार को लोगों ने पूरे दिन हंगामा किया .
इस दौरान टायर जला उन्होंने सड़क जाम किया और बाजार बंद कराया. इसके कारण मसौढ़ी स्थित एनएच-83 भी सुबह 11 बजे से दोपहर करीब एक बजे तक जाम रहा .
बताया जाता है कि बीते मंगलवार की रात स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त धार्मिक स्थल को जेसीबी मशीन से हटा दिया गया था. इसके पूर्व वहां के शेष मुख्य भाग को प्रशासन ने सुरक्षित हटा कर एक दूसरे धार्मिक स्थल पर तत्काल रख दिया .
इधर, बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने उक्त धार्मिक स्थल को वहां नहीं देखा, तो आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे और सड़क जाम कर दी .इधर, एसडीओ ने बताया कि नगर के मुख्य मार्ग की चौड़ाई करीब 40 से 50 फुट है .आये दिन नगर में जाम की समस्या व्याप्त रहती है .इसी को ध्यान में रख कर उक्त धार्मिक स्थल जिससे वहां सड़क संकीर्ण हो चुकी थी को हटा दिया गया. इस धार्मिक स्थल को पास में ही सड़क किनारे नये सिरे से बना कर बहुत बहुत जल्दी स्थापित कर दिया जायेगा .एसडीओ ने बताया कि सड़क पर दर्जनों बड़े पेड़ों को भी एक से दो दिनों में हटा दिया जायेगा ताकि लोगों को आये दिन नगर में लगनेवाले जाम से छुटकारा मिल सके .इधर, बाद में एसडीपीओ की पहल पर व मोबाइल से एसडीओ द्वारा स्थानीय लोगों से बात करने एवं उनके द्वारा मिले आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement