28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी रिफाइनरी करेगी तीन हजार करोड़ का निवेश

बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी की क्षमता को बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत श्रमिक विकास परिषद के द्वारा गत 18 फरवरी से चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन उपवास एवं वर्क टू रू ल शुक्रवार को बरौनी रिफाइनरी के पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. इस मौके पर उपस्थित बरौनी रिफाइनरी […]

बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी की क्षमता को बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत श्रमिक विकास परिषद के द्वारा गत 18 फरवरी से चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन उपवास एवं वर्क टू रू ल शुक्रवार को बरौनी रिफाइनरी के पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. इस मौके पर उपस्थित बरौनी रिफाइनरी के पदाधिकारियों ने परिषद के महामंत्री प्रबेंद्र कुमार को जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया. इस मौके पर बरौनी रिफाइनरी के महाप्रबंधक तकनीकी वीजे राव, उपमहाप्रबंधक उत्पादन मानस बनर्जी, उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन निरोद कुमार दास, मुख्य मानव संसाधन प्रबंधक संतोष कुमार महतो, प्रवीण कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने श्रमिक विकास परिषद के सदस्यों को आश्वस्त किया कि 28 फरवरी तक बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण छह मिलियन टन से बढ़ा कर साढ़े सात मिलियन टन करने का प्रस्ताव भेज दिया जायेगा. इसके अलावे श्रमिक विकास परिषद के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि सामुदायिक विकास योजना पर जो चालू वित्तीय वर्ष में 42 करोड़ अनुमोदित किया गया उसे बढ़ा कर 42.05 किया जायेगा. इस मौके पर रिफाइनरी के पदाधिकारियों ने यह आश्वस्त किया कि आनेवाले समय में बरौनी रिफाइनरी में तीन हजार करोड़ का निवेश किया जायेगा.

ज्ञात हो कि श्रमिक विकास परिषद के महामंत्री प्रबेंद्र कुमार के साथ सालिक सिंह, गंगा राय, अंबुज उरांव, नवल किशोर सिंह, विकास कुमार, सुधीर कुमार, शंकर कुमार, अमित वर्मा, प्रमोद मोची, बैजू कुमार, अजय कुमार, मो आलम, सरफराज अहमद, अविनाश कुमार समेत अन्य कर्मी उपवास पर बैठे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें