पटना : सावधान! भीड़ में घूम रहे हैं, तो सर्तक हो जाइए. अपने मोबाइल और पर्स को संभाल कर रखें. यह पलक झपकते ही गायब हो सकता है. गुरुपर्व में शरीक होने बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए जहां सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गयी हैं, वहीं पेशेवर चोर-पॉकेटमारों का गिरोह भी पटना में धमक गया है.
Advertisement
पटना में सक्रिय हुआ नाबालिग मोबाइल चोरों का अनोखा गैंग, दो गिरफ्तार
पटना : सावधान! भीड़ में घूम रहे हैं, तो सर्तक हो जाइए. अपने मोबाइल और पर्स को संभाल कर रखें. यह पलक झपकते ही गायब हो सकता है. गुरुपर्व में शरीक होने बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए जहां सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गयी हैं, वहीं पेशेवर चोर-पॉकेटमारों का गिरोह भी पटना […]
भीड़ में घूम रहे ये चोर कब आपकी जेब खंगाल देंगे, पता भी नहीं चलेगा. चोरों का यह गिरोह झारखंड के तालझाड़ी से आया है. इसका खुलासा तब हुआ, जब मोबाइल चोरी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, उनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.बता दें कि जिस तरह से कोढ़ा गांव के लोग लुटने के लिए कुख्यात हैं, उसी तरह से तालझाड़ी गांव चोरी-पॉकेटमारी को अंजाम देने के लिए जाना जाता है.पाल एंड संस के मालिक का उड़ाया मोबाइल : न्यू डाकबंगला रोड के पाल एंड संस के मालिक सन्नी गांधी के पॉकेट से पिछले दिनों कीमती मोबाइल उचक्कों ने उड़ा लिया था, जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो एक नाबालिग (11 वर्ष) की तसवीर सामने आयी. उसने एक फाइल को माेड़कर बायें हाथ से सन्नी गांधी के जैकेट के पॉकेट में रखा मोबाइल नीचे से उठाया और फिर झटके से दाहिने हाथ से मोबाइल लेकर भाग गया. फुटेज के आधार पर स्केच बनवाकर नाबालिग पॉकेटमार की तलाश शुरू कर दी गयी.
पकड़ा गया नाबालिग चोर और उसका कथित पिता : फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन की और सोमवार को मौर्या कॉम्प्लेक्स से नाबालिग चोरों को दबोच लिया. उनके साथ एक युवक भी पकड़ा गया है, जिसे पुलिस कथित नाबालिग बच्चे का पिता बता रही है. दोनों को पकड़ कर कोतवाली लाया गया, इस दौरान उसके कब्जे से मोबाइल बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद नाबालिग को रिमांड होम और उसके कथित पिता अशोक महतो, निवासी तालझाड़ी, झारखंड को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि दो सप्ताह पहले इस चोर गैंग के सदस्य पटना में आये हैं.
पटना में पहले भी इस गैंग का आतंक रहा है. गिरोह के कई नाबालिग सदस्य बोरिंग रोड इलाके से पकड़े गये हैं. इन्हें पटना पुलिस अपनाघर में भेजी हुई है. अपना घर के जानकारों की मानें, तो अक्सर जो बच्चे चोरी के आरोप में पकड़ कर आते हैं वे तालझाड़ी के होते हैं. बाद में उनके घरवाले कानूनी तौर पर बच्चों को छुड़ा कर ले जाते हैं.
बाइकर्स गैंग पर है नजर
पटना पुलिस गुरु पर्व को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. भीड़-भाड़ के समय सड़क पर हुड़दंग करने वाले, लूट-छिनतई करेन वाले बाइकर्स गैंग पर पुलिस की खास नजर है. पुलिस ने पहले ही इस तरह के गैंग को सूचीबद्ध किया है. गैंग के कुछ लोग पकड़े भी गये हैं. इसके अलावा माइंस गैंग, बोर्नबीटा गैंग, हॉरलिक्स गैंग, किंग्स ऑफ पटना समेत अन्य अलग-अलग नाम से बनाये गये गैंग आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं, पुलिस ने इस तरह के गैंग के गुर्गों को दबोचने के लिए निगरानी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement