27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब से आयी दो संगतों की दिल की बीमारी से मौत

पटना : प्रकाश पर्व पर पटना आये दो श्रद्धालुओं की मौत दिल की बीमारी से रविवार को हो गयी. एक को जहां हार्ट अटैक आया था वहीं, दूसरे को दिल में संक्रमण का रोग था. खबरों के अनुसार एक श्रद्धालु की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि दूसरे की मौत एनएमसीएच में […]

पटना : प्रकाश पर्व पर पटना आये दो श्रद्धालुओं की मौत दिल की बीमारी से रविवार को हो गयी. एक को जहां हार्ट अटैक आया था वहीं, दूसरे को दिल में संक्रमण का रोग था. खबरों के अनुसार एक श्रद्धालु की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि दूसरे की मौत एनएमसीएच में हुई. श्रद्धालु को सुबह में हार्ट अटैक आया इसके बाद टेंट सिटी में मौजूद डॉक्टरों ने गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल रेफर कर दिया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब से आये अमृत सिंह कंगन घाट के लंगर के थे. वहीं अचानक उनके हार्ट अटैक आया, वहां से गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर किया जहां के आइसीयू में भरती कर इलाज किया गया. इलाज के दौरान रात साढ़े 10 बजे मौत हो गयी.
इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनको सांस की परेशानी थी, काफी बचाने का प्रयास किया गया, मरीज की हालत पहले से ही काफी गंभीर थी. नतीजा मौत हो गयी. वहीं सदर एसडीएम माधव कुमार सिंह ने बताया कि उसकी बॉडी पंजाब भेज दिया गया है, सारी व्यवस्था पटना जिला प्रशासन की ओर से मुफ्त कराया गया है. वहीं, रविवार की देर रात एनएमसीएच में हो गयी. हरबंश सिंह (63) को छाती में संक्रमण के कारण शनिवार को परिजनों ने एनएमसीएच में भरती कराया था. रविवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वे संगरूर (पंजाब) के रहनेवाले थे.
चार की तबीयत खराब अस्पताल में भरती
बाइपास स्थित टेंट सिटी में बीती रात अचानक चार श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गयी. टेंट सिटी में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने कुछ श्रद्धालुओं को एनएमसीएच तो कुछ को राजेश्वरी अस्पताल रेफर कर दिया. इसमें एक श्रद्धालु को अस्थमा, तो दो को लूज मोशन की परेशानी होने लगी. रात को करीब 11:30 बजे हुई इस घटना से कुछ देर के लिए स्वास्थ्य महकमा भी परेशान हो गया, लेकिन बाद में जब भरती मरीजों की हालत में सुधार हुआ, तो मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार सुखविंदर कौर व बलविंदर सिंह सहित दो और मरीजों की तबीयत खराब हो गयी. इसमें दो मरीज को ठंड, एक को लूज मोशन और एक को ब्लड प्रेशर की समस्या थी.
तीन आइसीयू में भरती : टेंट सिटी में रह रहे तीन और श्रद्धालुओं की तबीयत रविवार को खराब हुई. सभी को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. इनके नाम जयविंदर सिंह, उड़ान सिंह और जसविंदर हैं. हालत गंभीर होने के चलते तीनों श्रद्धालुओं को आइसीयू वार्ड में भरती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार किसी को पहले से डायबिटीज तो किसी को सांस की बीमारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें