22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां व बेटी की मौत, दो बच्चे झुलसे

घटना. पति ने खर्च कर दिये 500 रुपये, गुस्से में पत्नी ने चार बच्चों संग लगायी आग मायकेवालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए जला कर मारने की करायी प्राथमिकी दर्ज मनेर : थाना क्षेत्र के गौरेयास्थान, जीवराखनटोला स्थित गोरिया टोली में शुक्रवार को पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने तीन […]

घटना. पति ने खर्च कर दिये 500 रुपये, गुस्से में पत्नी ने चार बच्चों संग लगायी आग
मायकेवालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए जला कर मारने की करायी प्राथमिकी दर्ज
मनेर : थाना क्षेत्र के गौरेयास्थान, जीवराखनटोला स्थित गोरिया टोली में शुक्रवार को पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों समेत आग लगा कर खुदकुशी कर ली. इस घटना में महिला और एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो चुके दो बच्चों को ग्रामीण व परिजन इलाज के लिए पटना ले गये हैं. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. पुलिस ने मृतका के मायकेवालों की निशानदेही पर ब्यापुर गंगा नदी से पांच वर्षीया बच्ची का शव बरामद किया है, जबकि महिला का शव बरामद नहीं होसका था.
इधर, महिला के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि दहेज के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतका बेबी के भाई शमशेर कुमार ने मनेर पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया कि पति और ससुरालवालों ने दहेज की खातिर मिल कर उसकी बहन व उसके बच्चों को जिंदा जलाया है, जिसमें बहन व भांजी की मौत हो गयी. साथ ही मृतका के पति दीपक समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है.
हमेशा किसी-न-किसी बात को लेकर दोनों में होता रहता था विवाद : बताया जाता है कि गौरेयास्थान, गोरिया टोली निवासी दीपक राय व पत्नी बेबी देवी के बीच हमेशा किसी- न- किसी बात को लेकर हमेशा विवाद होते रहता था. शुक्रवार की दोपहर पत्नी द्वारा पति को दिये गये पांच सौ रुपये खर्च कर दिये जाने के कारण दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. इससे गुस्से में रही पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में बंद हो गयी और केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर लिया. बाद में कमरे से आग की लपटें उठती देख कर घर में रहे अन्य लोग व ग्रामीण दौड़े.
इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ कर सभी को बाहर निकाला. जलने से बेबी देवी (30) व बड़ी बेटी सिमरन (5) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी बेटी जिभिया (3) व बेटा धीरज (डेढ़ साल) आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये.ग्रामीणों के अनुसार बच्चा 90 प्रतिशत जल चुका है. दाेनों को आनन-फानन में परिजन पटना ले गये. वहीं, मृतका व उसकी बेटी के शवों को ब्यापुर में गंगा नदी में बहा दिया. घटना की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने नदी से बच्ची का शव को बरामद कर लिया है. पुलिस की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को महिला के शव की तलाश में जुटी थी.
दानापुर, नकटा दियारा निवासी सुभाष राय की पुत्री बेबी देवी की शादी गौरेयास्थान, गोरिया टोला के राजेश्वर राय के पुत्र दीपक राय के साथ वर्ष 2009 हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि हर रोज पति व पत्नी में होनेवाला झगड़ा ही घटना का कारण है. हालांकि मायकेवालों ने दहेज के लिए जला कर मार का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है. फिलहाल जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें