Advertisement
ट्रक और बाइक में भिड़ंत, छात्र की मौत
दर्दनाक : कोिचंग से पढ़ाई कर बाइक से लौट रहा था पवन, बाढ़ गौरक्षिणी के पास हुई दुर्घटना बाढ़ : घने कोहरे के कारण बाढ़ के गौरक्षिणी के पास एनएच पर हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र पवन की मौत हो गयी. हादसा बाइक और ट्रक के बीच सीधी टक्कर होने के कारण […]
दर्दनाक : कोिचंग से पढ़ाई कर बाइक से लौट रहा था पवन, बाढ़ गौरक्षिणी के पास हुई दुर्घटना
बाढ़ : घने कोहरे के कारण बाढ़ के गौरक्षिणी के पास एनएच पर हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र पवन की मौत हो गयी. हादसा बाइक और ट्रक के बीच सीधी टक्कर होने के कारण हुआ है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह छह बजे घर से कोचिंग करने के लिए एनटीपीसी थाने के दरियापुर गांव निवासी राजीव कुमार का पुत्र पवन बाढ़ आया था. क्लास खत्म करने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान गौरक्षणी मोड़ के पास मोकामा की तरफ से आ रहे ट्रक से पवन कुहासे के कारण टकरा गया. इस कारण वह ट्रक के चक्के के नीचे आ गया.
बाढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पवन के शव को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करा कर परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के चाचा अशोक महतो के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वहीं, दूसरी तरफ मृतक पवन के घर में कोहराम मच गया है. पवन के पिता राजीव वाहन चालक है. उन्हें अपने पुत्र से काफी आशा थी. इस दुर्घटना ने उन्हें हताश कर दिया है.
बिहटा : शुक्रवार को बिहटा -बक्सर मुख्य मार्ग में लेखन टोला के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे बाइक सवार बिहटा दिलवारपुर निवासी धनंजय सिंह उर्फ भागेरा सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सह लैब टेक्नीशियन अमित कुमार की मौत हो गयी. हादसे में उसका दोस्त बिक्रम के पैपुरा निवासी अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
थानाप्रभारी रामाकांत तिवारी ने दल-बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजा. वहीं , घायल को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. बताया जाता है कि अमित अपने दोस्त के साथ बाइक से कोइलवर जा रहा था. इस दौरान लेखन टोला के समीप अनियंत्रित बोलेरो बाइक को रौंदते हुए फरार हो गया. इस संबंध में थानाप्रभारी रामाकांत तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
सड़क दुर्घटना में तीन जख्मी
अथमलगोला. थाना क्षेत्र के सबनीमा गांव के समीप एनएच 31 पर बाइक को बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया, जिससे उस पर सवार कई यात्री जख्मी हो गये. सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर में भरती कराया गया. घायल प्रियंका कुमारी सबनीमा, मुरारी कुमार गंजपर और रीना देवी रूपस महाजी के रहनेवाले हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
फुलवारीशरीफ : जक्कनपुर थाना के बाइपास पर तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार युवती को रौंद डाला. उसकी मौत मौके पर हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गये और कुछ समय तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया.
यह घटना शुक्रवार को दो बजे के आसपास हुई. कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी निवासी बीएन गुप्ता की बेटी शफाली गुप्ता (24 वर्ष) अपने घर जा रही थी कि बाइपास पर टैंकर ने उसे कुचल दिया, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी . घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. कुछ समय तक के लिए यातायात बाधित रहा. इस संबंध थानाप्रभारी एके झा ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पर चालक टैंकर लेकर फरार हो गया. मालूम हो कि गुरुवार को भी अज्ञात टैंकर ने पीएमसीएच से मेडिकल जांच कराने के बाद घर लौटने के क्रम मे बाइक सवार दंपती को कुचल दिया था, जिसमें पत्नी कोमल प्रिय की मौत मौके पर हो गयी थी.
फतुहा में ट्रक ने अधेड़ को कुचला, गयी जान
फतुहा. पटना पुरानी एनएच -30 सड़क के मौजीपुर मां काली पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ व्यक्ति को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी.
सड़क हादसे में चार लोग घायल, एक की मौत
मोकामा. एनएच 31 बाइपास पर वाहन ने मोटरचलित ठेला में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार सभी पांच लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद मोकामा थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने सभी घायलों का उपचार रेफर अस्पताल में कराया, जहां एक की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी लोग बेगूसराय के सिमरिया से बाढ़ की ओर जा रहे थे. मोकामा जीरो बाइपास के पास पहुंचने के बाद अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी.
घायलों में मुकेश कुमार (सिमरिया), जगदीश महतो (बाढ़), अखिलेश कुमार (पटना) और एक अज्ञात लोग शामिल हैं. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के सिमरिया के रहने वाले पुलिस महतो 55 (वर्ष ) के तौर पर की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement