Advertisement
तीन हिरासत में, नीरज सिंह को रिमांड पर लेगी पुलिस
कार्रवाई. जमीन कारोबारी पर जानलेवा हमले का मामला पटना : जमीन कारोबारी सह अधिवक्ता सुनील सिंह पर जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने भूषण सिंह, अशोक यादव और उमेश कुमार को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना के पूर्व उमेश उनके घर […]
कार्रवाई. जमीन कारोबारी पर जानलेवा हमले का मामला
पटना : जमीन कारोबारी सह अधिवक्ता सुनील सिंह पर जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने भूषण सिंह, अशोक यादव और उमेश कुमार को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना के पूर्व उमेश उनके घर पर भी गया था.
घटना में तीनों के संलिप्तता की जांच की जा रही है. इधर पुलिस ने इस मामले के नामजद आरोपित और साजिशकर्ता नीरज सिंह को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से आग्रह किया है. रिमांड पर आने के बाद घटना के बारे में गहन पूछताछ की जायेगी.
जमीन और पैसों को लेकर था विवाद : जांच में यह बात सामने आयी है कि जमीनी और पैसों को लेकर सत्यनारायण सिंह और नीरज सिंह के बीच विवाद चल रहा था. यह विवाद उस समय और गहरा गया था, जब जमीनी विवाद को लेकर राजीव नगर इलाके में हुई गोलीबारी में नीरज सिंह को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. इस घटना में एक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. नीरज सिंह और नीलमणी पहले सत्यानारायण सिंह के लिए ही काम करते थे.
नीरज सिंह का कांटेक्ट पटना और आरा के अपराधियों के साथ ही शहर के बाइकर्स गैंग्स से भी था. उनकी मदद से जमीन पर कब्जा करने का काम नीरज सिंह ही करता था. नीलमणी को भी पुलिस ने सत्यानारायण सिंह के आवास से ही पकड़ा था. लेकिन नीलमणी अब सुनील सिंह पर हुए जानलेवा हमला का नामजद आरोपित है. नीरज के जेल जाने के बाद पटना पुलिस ने उसके खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भी दिया था. यह भी जानकारी पुलिस को मिली है कि वह सत्यनारायण सिंह को जेल के अंदर से भी धमकी दे चुका है. इसकी शिकायत भी सत्यनारायण सिंह ने पुलिस से की थी. लेकिन जेल के अंदर छापेमारी के बावजूद उसके पास से कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं किया जा सका.
सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. नीरज को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से आग्रह किया गया है. जांच के क्रम में जानकारी मिली है कि सत्यनारायण सिंह और नीरज के बीच जमीन का विवाद है. नीरज पहले सत्यनारायण सिंह के लिए ही काम करता था. नीलमणी को भी सत्यनारायण सिंह के आवास से ही पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा था.
थ्री फिफ्टिनपिस्टल से चली थीं गोलियां : अपराधियों ने सुनील सिंह पर थ्री फिफ्टिनपिस्टल से जानलेवा हमला किया था. उन पर दो गोलियां दागी गयी थीं. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किये, जिससे यह जानकारी मिली. विदित हो कि अपराधियों ने सुनील सिंह पर उनके शास्त्रीनगर थाने के केसरी नगर स्थित आवास के सामने ही जानलेवा हमला किया था. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement