22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगवार मामले में जख्मी युवक एहसान खान ने दर्ज करायी प्राथमिकी

राजद नेता कैश अनवर और बेटा जैद अनवर नामजदों में शामिल फुलवारीशरीफ : मंगलवार की रात हुए गैंगवार में घायल एहसान खान उर्फ मोनू ने बुधवार को आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. नामजदों में राजद नेता कैश अनवर और उसका बेटा भी शमिल है. एहसान खान उर्फ मोनू ने पुलिस के सामने […]

राजद नेता कैश अनवर और बेटा जैद अनवर नामजदों में शामिल
फुलवारीशरीफ : मंगलवार की रात हुए गैंगवार में घायल एहसान खान उर्फ मोनू ने बुधवार को आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. नामजदों में राजद नेता कैश अनवर और उसका बेटा भी शमिल है.
एहसान खान उर्फ मोनू ने पुलिस के सामने अपने बयान में कहा कि वह पैदल ही ईसा नगर नहर पर मोबाइल रिचार्ज कराने जा रहा था. इसी दौरान सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों ने पीछे से फाइरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी से बचते हुए वह भागते -भागते नया टोला मेन रोड पर मसजिद के पास पहुंचा ही था की एक गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा . जख्मी मोनू के फर्द बयान पर फुलवारीशरीफ थाने में छह लोगों को नामजद किया गया है. इनमें नगर पर्षद के वार्ड नंबर 18 की पार्षद रफत जहां के पति राजद नेता कैस अनवर और उसका बेटा जैद अनवर (गुलिस्तान मोहल्ला), राजा मल्लिक (लाल मियां की दरगाह) , मो शहनू उर्फ शाहनवाज (चौहराहा गली), निशांत उर्फ निशु (बिड़ला कॉलोनी) और सिकंदर (मिलकियाना ) के नाम शामिल हैं. पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
उधर राजद नेता कैस अनवर ने बताया कि उनका बेटा बाहर गया हुआ है. पुलिस जांच कर सकती है.राजद नेता कैस अनवर ने अपना नाम प्राथमिकी में होने की जानकारी मिलते ही हैरानी जतायी. थानेदार मो मुस्ताफा कमाल कैसर ने बताया कि पब्लिक की पिटाई में जख्मी हुआ राजा मल्लिक (पिता अंजार मल्लिक) ने अब तक पुलिस के सामने बयान नहीं दिया है.
उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. इलाके में विधि-व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने को लेकर पूरे फुलवारीशरीफ में फ्लैग मार्च निकाला गया. वर्चस्व जमाने के लिए दो गुटों की अदावत में मंगलवार की देर रात फुलवारीशरीफ के नया टोला में हुए गैंगवार में एहसान खान उर्फ मोनू को पैर में गोली लगी थी. स्थानीय लोगों ने एक अपराधी राजा मल्लिक की पिटाई की थी, जिसका पीएमसीएच इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें