बाढ़ : अगवानपुर क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान नयी कार बरामद की, जिसमें अंगरेजी शराब ग्राहक को सप्लाइ करने के लिए ले जायी जा रही थी. कार्रवाई बाढ़ पुलिस ने एएसआइ अनिल यादव के नेतृत्व में की. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि अगवानपुर में धीरज कुमार को घर से भागने के दौरान पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. उसके घर से कई पाउच देसी शराब मिली है.
वहीं, नोनिया बागी के पास पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कार छोड़कर भाग रहे चालक जमुनीचक निवासी रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान कार से नौ बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी. कार मालिक भदौर थाने के ललपुरा गांव निवासी गणेश यादव है. दोनों शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत के तहत देर शाम जेल भेज दिया गया.
शराब को लेकर चलाया जागरूकता अभियान : मनेर. शराबबंदी के समर्थन में बुधवार को समाजसेवियों की टीम ने मनेर के कई गांवों में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान समाजसेवी विकास कुमार उर्फ डिकेश व अन्य लोगों ने बलुआं, सत्तर, सराय, ताजपुर, टिल्हाड़ी, गोपालपुर आदि गांवों में घूम- घूम कर लोगों को जागरूक करते हुए शराब से दूर रहने व उससे होनेवाली समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया.
समाजसेवियों ने लोगों को बताया कि शराब लोगों को हर तरह की गलत कार्य की ओर ले जाती है. मौके पर नेउरा के उपमुखिया साहिल कुमार, समाजसेवी शिवमंदी सिंह, मणिलाल सिंह, विनय कुमार, मनोज कुमार, बबलू चौहान समेत अनेक लोग मौजूद थे.