सुपौल : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को किसनपुर प्रखंड के कटहारा कदमपुरा पंचायत के पंचायत सचिव देव सुंदर लाल दास को जन्म प्रमाणपत्र के एवज में पांच हजार रुपये घूस लेते जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया.
देव सुंदर को पुलिस दोपहर बाद अपने साथ पटना ले गयी, जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा. निगरानी टीम का नेतृत्व ब्यूरो के डीएसपी विजय प्रताप सिंह कर रहे थे. वहीं, गिरफ्तार पंचायत सचिव के परिजनों ने गिरफ्तारी को साजिश करार दिया है.
मांगे थे छह हजार रुपये : देव सुंदर दुबियाही पंचायत के अलावा कटहारा-कदमपुरा तथा मौजहा पंचायत के अतिरिक्त प्रभार में थे. कटहारा-कदमपुरा पंचायत के निवासी पूर्व जिला पार्षद मो इजहार आलम ने निगरानी में
शिकायत दर्ज कराया था कि 11 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पंचायत सचिव ने छह हजार रुपये की मांग की है. पूर्व में एक हजार रुपये दिया गया था. गुरुवार को शेष पांच हजार रुपये लेते हुए देव सुंदर को सुपौल में पुरानी पोस्ट ऑफिस गली में निगरानी की टीम ने दबोच लिया. उनके पास से एक-एक हजार के पांच नोट बरामद हुये. 14 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि देव सुंदर को निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा.
टीम में श्री सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर सतेंद्र प्रसाद सिंह, जय प्रकाश पाठक, मदन प्रसाद सिंह आदि शामिल थे. वहीं देव सुंदर के पुत्र संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि चाय पीने के बहाने बाजार बुला कर उनके पिता को जबरन रुपया थमाया गया व निगरानी कीटीम ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.