Advertisement
जमीन कारोबारी को घर के सामने मारी गोली, जख्मी
दुस्साहस. पेट को चीरती निकली गोली, दोपहर की घटना पटना : बसपा के टिकट पर बक्सर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके जमीन कारोबारी सुनील सिंह (45) को मंगलवार को दिन में करीब 1.45 बजे अपराधियों ने गोली मार दी. गोली बांह और पेट को चीरती हुई बाहर निकल गयी. उन्हें गंभीर हालत में राजाबाजार […]
दुस्साहस. पेट को चीरती निकली गोली, दोपहर की घटना
पटना : बसपा के टिकट पर बक्सर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके जमीन कारोबारी सुनील सिंह (45) को मंगलवार को दिन में करीब 1.45 बजे अपराधियों ने गोली मार दी. गोली बांह और पेट को चीरती हुई बाहर निकल गयी. उन्हें गंभीर हालत में राजाबाजार के निजी अस्पताल में भरती कराया गया. घटना उनके केसरीनगर आवास एकौना कोठी पर हुई. वह अपने दरवाजे पर कुर्सी लगाकर बैठे थे. एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी आये और गोली मार कर चलते बने. घायल सुनील सिंह के बयान पर शास्त्रीनगर पुलिस ने उनके चचेरे भाई नीरज पर साजिश रचने और उनके बहनोई पवन, ममेरे भाई नीलमणि पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मूल रूप से आरा के एकौना के रहनेवाले सत्यनारायण सिंह के बेटे सुनील सिंह पटना में जमीन का कारोबर करते हैं. निराला को-आॅपरेटिव नाम से उनकी निर्माण कंपनी है, राजीव नगर में उनके परिवार के नाम से काफी प्रोपर्टी है. मंगलवार को उनके मकान में कुछ निर्माण काम चल रहा था. मजदूर काम कर रहे थे. सुनील सिंह अपने साथी दयानंद के साथ मकान के गेट पर कुर्सी लगाकर बैठे थे. इस दौरान बाइक सवार अपराधी आये, उन्हें गोली मारी और फरार हो गये. परिवार के लोगों ने उन्हें राजाबाजार के एक निजी अस्पताल में भरती कराया. उनका इलाज जारी है.
डीएसपी सचिवालय ने अस्पताल में पहुंचकर घायल सुनील सिंह का फर्द बयान लिया. उन्होंने बयान में कहा कि तीन लोग बाइक से आये थे. वे हमलावरों को वह पहचानते हैं. मारने की नियत से हमला किया गया था और इस साजिश के पीछे चचेरा भाई नीरज है. हमला करनेवाले नीरज के ममेरे भाई नीलमणि और बहनोई पवन थे. पुलिस ने तीनों लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद उनकी पत्नी रीता सिंह ने भी आरोप लगाया है कि यह सबकुछ उनके चचेरे देवर नीरज के इशारे पर हुआ है. वह जेल में बंद हैं लेकिन जेल से ही धमकी देते रहते हैं.
घटना के पीछे जमीन विवाद :
इस घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है. पिछले कुछ सालों से सुनील के चचेरे भाई और भू-माफिया नीरज से विवाद चल रहा है. कुछ माह पहले नीरज और उसके साथियों ने राजीव नगर में निर्माण कार्य के दौरान फायरिंग की थी. इस मामले में नीरज को गिरफ्तार किया गया था, तभी से वह जेल में है. सूत्रों की मानें, तो सुनील से भी उसका जमीन विवाद है.
अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी : घटना के बाद सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में छापेमारी शुरू कर दी गयी है. कई जगह पर छापेमारी हुई है. पुलिस नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने सुनील सिंह, उनकी पत्नी, सुनील के दोस्त दयानंद और घटना के समय मौजूद दोनों लेबराें से घटना के बारे में जानकारी ली है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सुनील पर भी विवादित जमीन को कब्जा करने का आरोप पहले लग चुका है. मामला पूरी तरह से जमीन विवाद का ही है.
महिला ने फांसी लगायी
पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन में किराये के मकान में रह रही ममता कुमारी (30) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. घटना के पीछे मकान मालकिन से पानी भरने को लेकर कुछ विवाद हुआ था. ममता का कहना था कि वह इस बारे में थाने में केस करेगी. जब उसके पति संजय ने समझाने की कोशिश की तो वह पति से झगड़ा करने लगी.
इस पर पति ने उसे फटकार लगायी. इसी वजह से उसने मंगलवार की शाम फांसी लगाकार आत्महत्या कर लिया है. यहां बता दें कि ममता दो बच्चों की मां है और वह बिहारी साव लेने में शिवानंद शर्मा के मकान में पिछले कुछ सालों से किरायेदार है. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है. मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement