Advertisement
पेड़ में आ रहा था करंट काटा, होगी कार्रवाई
पटना : हरा-भरा पेड़ काटना गैर कानूनी है और ऐसा करनेवालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. पेड़ को काटने से पूर्व वन विभाग की अनुमति आवश्यक है. एेसा ही एक मामला कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर दो में सामने आया. किसी ने मानस अपार्टमेंट के सामने स्थित वन विभाग […]
पटना : हरा-भरा पेड़ काटना गैर कानूनी है और ऐसा करनेवालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. पेड़ को काटने से पूर्व वन विभाग की अनुमति आवश्यक है. एेसा ही एक मामला कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर दो में सामने आया.
किसी ने मानस अपार्टमेंट के सामने स्थित वन विभाग के पेड़ को काट दिया. इसकी जानकारी किसी ने वरीय पुलिस अधिकारियों को दे दी और फिर उन्होंने कदमकुआं थानाध्यक्ष गुलाम सरवर को मामले की पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. पुलिस की टीम वहां पहुंची और चिंटू शर्मा नाम के व्यक्ति को चिह्नित किया. इसके बाद कदमकुआं पुलिस ने इस संबंध में वन विभाग को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी और पेड़ काटनेवाले का नाम भी अंकित किया.
अब इस मामले में वन विभाग अपनी ओर से मामले की जांच कर कार्रवाई करेगा. कदमकुआं थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पेड़ काटनेवाले की पहचान कर ली गयी है और पूछताछ में उन्होंने बताया है कि बिजली का करंट आने के कारण पेड़ काटा गया है. इस संबंध में वन विभाग को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement