30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के पैसों से व्यवसाय कर रहे थे हाइवे के लुटेरे

शिकंजा. पांच धराये, लूटी गयी हाइवा और बोलेरो जब्त बिहटा और नौबतपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता दो पिस्टल, चार मोबाइल मास्टर चाबी आदि बरामद पटना : पटना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो हाइवे पर वाहनों को लूटने के बाद उसे बेच कर मिलने वाले पैसों से अय्याशी तो […]

शिकंजा. पांच धराये, लूटी गयी हाइवा और बोलेरो जब्त
बिहटा और नौबतपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
दो पिस्टल, चार मोबाइल मास्टर चाबी आदि बरामद
पटना : पटना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो हाइवे पर वाहनों को लूटने के बाद उसे बेच कर मिलने वाले पैसों से अय्याशी तो कर ही रहे थे और अपना व्यवसाय भी खड़ा कर रहे थे. इस गिरोह के पांच सदस्यों टिंकू कुमार (दिलावरपुर, बिहटा), सुनील कुमार उर्फ सूरज कुमार (दरियापुर, नौबतपुर), गुड्डू कुमार (संदेश, भोजपुर), नागेंद्र सिंह (बहादुरपुर, गड़हनी, भोजपुर) और धर्मेंद्र कुमार (सुबहबिगहा, रोहतास) को पुलिस ने पकड़ लिया.
इन लोगों के पास से दो देशी पिस्टल, दो कारतूस, लूटी गयी हाइवा और बोलेरो गाड़ी, मास्टर चाबी, चार मोबाइल, रिंच, पिलास और चाकू बरामद किये गये हैं. इस गिरोह ने हाइवा सहित अन्य गाड़ियां बिहटा, विक्रम और मनेर हाइवे पर लूटे. पुलिस की पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया कि लूटे गये वाहनों से मिले पैसों से ये लोग अय्याशी करते थे. हालांकि धर्मेंद्र ने बताया कि उसने लूट के पैसों से अपनी एक हाइवा गाड़ी खरीद ली थी और सुनील ने बताया कि उसने अंडा के होलसेलर की दुकान खोली है. हाइवा गाड़ी को पुलिस ने असम से बरामद किया. पूछताछ में इन लोगों ने यह भी जानकारी दी है कि अगर गाड़ी का ग्राहक नहीं मिलता था, तो वे उसके पार्ट-पुर्जे को खोल कर बाजार में बिक्री कर देते थे. एसएसपी मनु महाराज ने पांच अपराधियों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की.
दिल्ली, मुंबई और असम में खपाते थे गाड़ियां
बताया जाता है कि यह गिरोह ठंड के कारण कुहासा का फायदा उठाते हुए हाइवे पर गाड़ियों को निशाना बनाते थे. चालक और खलासी को हथियार के बल पर अपनी बोलेरो में बैठाते थे और किसी सुनसान इलाके में उन्हें उतार देते थे. वहीं, लूटी गयी गाड़ियों को असम, दिल्ली, मुंबई और नगालैंड के इलाकों में बेच दिया जाता था. ड्राइवर-खलासी को विराने में छोड़ जाने का कारण था कि वे एक दिन बाद ही थाने पहुंच पायें. ताकि, वे गाड़ी को बिहार से बाहर निकालने में सफल हो जाते. लगातार हो रही घटनाओं के बाद एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर बिहटा थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी और नौबतपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हाइवे की निगरानी की जाने लगी और फिर इस गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली.
पटना. दीघा थाने के कुर्जी एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विवेकानंद रूखैयार ने गेट नंबर 72 के समीप मारपीट का आरोप लगाते हुए चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दीघा के नीलेश मुखिया, संतोष राय, दिवाली चौधरी और दिलीप राय ने दो लाख के पुराने नोट को बदल कर नया नोट देने का दबाव बनाया और जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया, तो उनके साथ मारपीट की गयी.
साथ पत्नी की सोने की चेन भी छीन ली गयी. उनके बयान के आधार पर चारों को पुलिस ने नामजद आरोपित बनाया है. इस बारे में सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि चारों के खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जांच की जा रही है. उन लोगों पर सोने की चेन भी छीनने का भी आरोप है. इधर, नीलेश मुखिया ने बताया कि शिकायतकर्ता ने इस केस में न्यायालय में समझौता के लिए आवेदन दे दिया है और बताया है कि उसे कुछ लोगों ने चढ़ा कर उन सभी के खिलाफ गलत प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. उन्होंने बताया कि मुफ्त में जन-धन खाता खुलता है.
लेकिन इसके लिए 100 रुपये भी लिये गये, लेकिन पासबुक नहीं दिया गया. उन्होंने अपने स्तर पर जांच की, तो मामला सही पाया गया. उन्हें फिर बैंक मैनेजर के पास ले जाया गया, जहां उन्हें डांट-फटकार भी लगी थी.
खगौल. नेउरा रोड स्थित केजी फियूल्स से हुई तीन लाख की लूट की घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है. पुलिस ने अपराधियों के हुलिया की जानकारी पेट्रोल पंप कर्मियों से ले ली है और उस शक्ल से मिलते-जुलते अपराधियों को तलाशने के लिए खगौल और दानापुर में छापेमारी की. हालांकि, पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
बुधवार की रात नेउरा-खगौल रोड स्थित केजी पेट्रोल पंप से अज्ञात लूटेरों ने तीन लाख रुपये लूट लिये थे. लुटेरों ने हथियार दिखाते हुए पंप पर मौजूद कर्मी मुन्ना सिंह, अनय कुमार और मुंशी जीतेंद्र सिंह के साथ से मारपीट की और दफ्तर की चाबी छीन कर दराज में रखे रुपये लेकर चलते बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें