वारदात. व्यवसायी का मोबाइल फोन और बाइक ले गये अपराधी
बिहटा में रेडिमेड कपड़े की दुकान चलानेवाले युवक की हत्या अपराधियों ने गरदन में गोली मार कर दी. उसका शव सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चिकसी टोला के पास पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया़ पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि उसकी अन्यत्र हत्या कर लाश को सिगोड़ी लाकर फेंक दिया गया. फिलहाल घटना का कारण अस्पष्ट है.
पालीगंज :सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चिकसी टोला के पास शुक्रवार की सुबह एकयुवक का शव पुलिस ने बरामद किया. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज भेज दिया.ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की सुबह लोग शौच के लिए खेत में जा रहे थे तभी सड़क किनारे युवक का शव देखा, जिसके गरदन में गोली लगी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल आरंभ कर दी.
पुलिस को मृतक की तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से एक मोबाइल नंबर मिला, जिससे उसकी पहचान श्रीरामपुर (बिहटा) निवासी जयप्रकाश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई . साथ ही उसके पैकेट से ड्राइवर का लाइसेंस भी मिला, जिसके आधार परउसके परिजनों को सूचना दी गयी. पुलिस से सूचना मिलते ही मृतक के पिता थाने पहुंचे. पिता ने बताया कि मंटू की बिहटा में रेडिमेड कपड़े की दुकान है.
30 नवंबर को हुई थी शादी
गुरुवार की दोपहर घर से दानापुर माल लाने जाने की बात कह कर मोटरसाइकिल से निकला था, लेकिन रात को घर नहीं पहुंचा़ शुक्रवार की सुबह उसकी हत्या की जानकारी मिली़ मंटू की शादी पिछले महीने 30 नवंबर को ही हुई थी़ हत्या के बाद उसकी मोबाइल व मोटरसाइकिल गायब है. उन्होंने किसी से उसकी दुश्मनी से इनकार किया. थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि शव को देख कर ऐसा लगता है जैसे उसकी कहीं अौर हत्या कर शव को चिकसी टोला लाकर फेंक दिया गया. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चल सका है.