पटना: अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी की शाखा के बाद बिहार में अब जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की शाखाएं खुलेंगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने दोनों विवि के साथ-साथ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रलय को पत्र लिखा है. यह जानकारी शिक्षा मंत्री पीके शाही ने मंगलवार को विधान परिषद् में दी. भाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद के ध्यानाकर्षण पर अपने जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि जेएनयू से पत्र का जवाब भी आ गया है.
जेएनयू ने कहा है कि वह अपनी विभिन्न इकाइयों से बातचीत करने और केंद्र की स्वीकृति मिलने के बाद बिहार में शाखा खोलने के बारे में बतायेगा. वहीं, बीएचयू के कुलपति की ओर से अभी तक जवाब नहीं आया है. वहीं, अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी की शाखा के निर्माण के लिए भी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से आग्रह किया गया है. मंत्री ने कहा कि सूचना मिली थी कि शिलान्यास के बाद इसका निर्माण कार्य छह महीने के बाद शुरू होनेवाला है. शिक्षा विभाग ने केंद्रीय मंत्री से जल्द राशि देने और काम जल्द शुरू कराने का आग्रह किया है.
डीएम से जांच कराने का आदेश
भाजपा नेता कामेश्वर चौपाल ने ध्यानाकर्षण पर मंत्री नरेंद्र नारायण ने कहा कि पटना के संपतचक में नाला निर्माण, सड़क निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली है. यहां तीन साल तक पानी जमा होने पर सदस्यों ने जब जांच की मांग की, तो सभापति ने पटना के डीएम से जांच कराने की आदेश दिया.