Advertisement
अगलगी में आधा दर्जन दुकानें जल कर राख
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के पड़ाव पर स्थित हाइस्कूल पास शनिवार देर रात आधा दर्जन दुकानों में आग लग गयी. अगलगी में करीब तीन लाख की संपत्ति जल गयी. आग के कारण काफी देर तक आसपास में अफरा-तफरी मची रही. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की देर रात करीब ढाई […]
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के पड़ाव पर स्थित हाइस्कूल पास शनिवार देर रात आधा दर्जन दुकानों में आग लग गयी. अगलगी में करीब तीन लाख की संपत्ति जल गयी. आग के कारण काफी देर तक आसपास में अफरा-तफरी मची रही. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे मनेर हाइस्कूल के गेट के बगल में रहे जीतन जोशी की स्टेशनरी दुकान में अचानक आग लग गयी. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और पास के मो मुन्ना की खैनी दुकान, विजेंद्र राय की मोबाइल दुकान, राजेश साव की खैनी दुकान व मो कादर अहमद की खैनी दुकान समेत आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग की लपटें ऊपर उठती देख कर ग्रामीणों ने हल्ला किया. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस व ग्रामीणों ने मिल कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था. सूचना के बाद पहुंचें दुकानदारों ने करीब तीन लाख के नुकसान होने की संभावना जतायी. इधर, दुकानदारों का आरोप था कि दुकान में आग लगी नहीं , बल्कि दुश्मनी से किसी ने दुकान को आग के हवाले कर दिया.
पालीगंज. स्थानीय सब्जी बाजार स्थित आश नारायण सिंह मार्केट में शनिवार की रात एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. दुकानदार रोहित कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह हम दुकान बंद कर घर चले गये. रविवार की सुबह लोगों ने सूचना दी कि दुकान से धुआं निकल रहा है. दुकान का शटर किसी तरह उठाया, तो अंदर से आग की तेज लपटे उठ रही थीं. बाद में दमकल को बुलाया गया. तब तक दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया. इस घटना में करीब पांच लाख के मोबाइल, 25 हजार नकद और अन्य सामान राख हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement