Advertisement
चार बैग स्कैनर लगे, पर प्लेटफॉर्म के अंदर पहुंचने के 10 से ज्यादा हैं रास्ते
अधूरी कवायद . पटना जंकशन पर नये सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नहीं प्रभात रंजन पटना : पटना जंकशन पर सुरक्षा के नये इंतजाम किये गये हैं. प्लेटफाॅर्म तक पहुंचने के लिए तीन प्रवेश द्वार पर चार बैग स्कैनर लगाये गये हैं. इसका उद्देश्य संदिग्ध वस्तु को पकड़ना है. मशीन ने काम करना भी शुरू कर दिया […]
अधूरी कवायद . पटना जंकशन पर नये सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नहीं
प्रभात रंजन
पटना : पटना जंकशन पर सुरक्षा के नये इंतजाम किये गये हैं. प्लेटफाॅर्म तक पहुंचने के लिए तीन प्रवेश द्वार पर चार बैग स्कैनर लगाये गये हैं. इसका उद्देश्य संदिग्ध वस्तु को पकड़ना है. मशीन ने काम करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि क्या ये इंतजाम पुख्ता हैं.
जंकशन पर प्लेटफॉर्म तक जानेवाले अन्य रास्ते क्या सील किये गये हैं? प्रभात खबर ने जब इसकी पड़ताल की, तो पता चला कि प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए 10 से अधिक रास्ते हैं और कहीं भी रोक-टोक नहीं है. ऐसे में सुरक्षा की नयी व्यवस्था महज खानापूर्ति लगती है.
चारों स्कैनर मशीन ने काम करना शुरू कर दिया : पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के दो प्रवेश द्वार पर तीन और करबिगहिया छोर के प्रवेश द्वार पर एक स्कैनर मशीन लगायी गयी है. इसमें प्लेटफॉर्म एक और करबिगहिया छोर पर लगे चारों स्कैनर मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है. जहां स्कैनर मशीन लगी है, वहां से भी गुजरनेवाले यात्रियों के बैग की स्कैनिंग नहीं हो रही है. यात्री अपनी इच्छा से बैग तलाशी करवा रहे हैं. इसकी वजह यह है कि स्कैनर मशीन के समीप प्लेटफॉर्म पर आने-जाने के अलग-अलग रास्ते नहीं बनाये गये हैं. एक ही प्रवेश द्वार से प्लेटफॉर्म से यात्री आ-जा रहे हैं. इन स्कैनर मशीन पर जीआरपी के जवानों के साथ साथ आरपीएफ के भी जवान तैनात किये गये हैं, जो प्लेटफॉर्म पर जाने वाले यात्रियों पर नजर रख रहे हैं.
रेलवे लाइन होकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं यात्री : जंकशन के दोनों छोर से हजारों यात्री पैदल रेलवे लाइन होते हुए प्लेटफॉर्म तक पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, बाउंड्री को भी स्थानीय लोगों ने तोड़ दिया है, जिससे होकर यात्री प्लेटफॉर्म पर आते हैं. इन अवैध रास्तों की जानकारी जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को भी है. इसे सील करने के लिए कदम नहीं उठाये गये हैं. इतना ही नहीं, आरपीएफ व जीआरपी की तैनाती के बावजूद यात्री रेलवे लाइन होते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं.
एफओबी के समीप नहीं लगा स्कैनर : जंकशन पर तीन फुट ओवरब्रिज (एफओबी) हैं. इसमें पूर्वी छोर और मध्य में बनाये गये एफओबी की सीढ़ी प्लेटफॉर्म संख्या एक के बाहरी परिसर तक है. पश्चिमी छोड़ के एफओबी की सीढ़ी प्लेटफॉर्म संख्या-10 के बाहर है. इन एफओबी के सीढ़ी के रास्ते रोजाना हजारों की संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म संख्या दो से दस तक पहुंचते हैं. एफओबी के रास्ते में बैग स्कैनर नहीं लगने से सुरक्षा व्यवस्था अधूरी रह जायेगी.
अवैध रास्तों को किया जायेगा सील
प्रकाशोत्सव समारोह को देखते हुए बिहार सरकार की ओर से चार स्कैनर मशीन लगायी गयी है. सभी मशीनों ने काम शुरू कर दिया है. तीन शिफ्ट में पुलिस बल भी तैनात किये जा रहे हैं.
जितेंद्र मिश्र, रेल एसपी
प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए जितने भी वैध रास्ते हैं, उस पर इंट्री-एग्जिट के अलग रास्ते होंगे. प्लेटफॉर्म पर जाने वाले हर रास्ते पर स्कैनर मशीन लगेगी. स्कैनर मशीन पूरी तरह चालू होने पर अवैध रास्तों को भी सील कर दिया जायेगा.
रंजीत कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी, दानापुर रेलमंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement