28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में तीन की मौत, आठ जख्मी, जाम

कटैया-निर्मली/जदिया : नियमों को ताक पर रखकर ऑटो में सवारियां भरना एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ. मध्य विद्यालय पथरा के समीप एसएच-76 पर मंगलवार को बेलगाम ऑटो पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का उपचार सदर अस्पताल में […]

कटैया-निर्मली/जदिया : नियमों को ताक पर रखकर ऑटो में सवारियां भरना एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ. मध्य विद्यालय पथरा के समीप एसएच-76 पर मंगलवार को बेलगाम ऑटो पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. ऑटो पर एक दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने घटनास्थल के समीप एसएच-76 को जाम कर जम कर प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार पिपरा प्रखंड अंतर्गत बसहा गांव से दर्जन भर ग्रामीण न्यायालयी कार्य से सुपौल आ रहे थे. मध्य विद्यालय पथरा के समीप अचानक सड़क पर एक सुअर के आ जाने से ऑटो चालक ने संतुलन खो दिया और ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में बसहा निवासी 40 वर्षीय सरयू राम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आठ लोग जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही 55 वर्षीय राजेंद्र मंडल ने भी दम तोड़ दिया.

गंभीर रूप से जख्मी फनिलाल यादव, राम प्रसाद, राजेश्वर यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, गणोश्वर यादव, राजनंदन यादव व तेनु मंडल का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में घटना स्थल पर जमा हो गये और एसएच 76 को जाम कर प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही पिपरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार जाम स्थल पर पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बिना नंबर की ऑटो को जब्त कर लिया गया है. जबकि चालक फरार हो गया. पुलिस द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है.

वहीं दूसरी ओर जदिया प्रतिनिधि के अनुसार रानीगंज-भपटियाही एसएच-76 पथ में बघैली पंचायत के रघुनाथपुर नहर के समीप सोमवार की रात ट्रक की चपेट में आने से 43 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल पर पीछे सवार एक अन्य युवक जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक का उपचार रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है. घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने घटनास्थल के समीप एसएच-76 को जाम कर प्रदर्शन किया.

जाम की सूचना पर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र, सअनि उमेश सिंह व शंभुधारी सिंह पुलिस बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण उक्त ट्रक को आग लगाने पर आमादा थे. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रबुद्ध जनों के सहयोग से दो घंटे बाद जाम समाप्त कराया जा सका. जाम के कारण जाम स्थल के समीप वाहनों की लंबी कतार लगी रही. खास कर लंबी दूरी की यात्र करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मोटरसाइकिल सवार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पुरणदाहा गांव निवासी लकड़ी व्यवसायी प्रमोद कुमार उर्फ अनिल अपने साला बबलू कुमार के साथ अन्य दिनों की भांति लकड़ी बेच कर फारबिसगंज से वापस अपने गांव आ रहे थे. इसी बीच बघैली पंचायत के रघुनाथपुर नहर के समीप रानीगंज से जदिया की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक को रौंद डाला. इस घटना में मोटरसाइकिल चालक प्रमोद कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि पीछे सवार बबलू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जदिया पुलिस द्वारा जख्मी युवक को रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया गया जहां वह इलाजरत है. प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा व ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें