चौसा(बक्सर).
दानापुर रेल मंडल के गहमर स्टेशन पर एक ट्रेन के स्लीपर बोगी से सोये अवस्था में महिला यात्री का पर्स छीन कर भाग रहे एक चोर को महिला यात्री ने ट्रेन से कूद कर धर दबोचा. यात्रियों ने बताया कि बेगूसराय निवासी संतोष कुमार गुप्ता अपनी पत्नी के साथ 3201 पटना कुर्ला एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे थे. ट्रेन के बोगी नंबर टू में सवार थे. मंगलवार की सुबह ढ़ाई बजे ट्रेन गहमर स्टेशन पर खड़ी हुई और जब ट्रेन खुलने लगी, तभी ट्रेन में सवार एक चोर संतोष की पत्नी का पर्स छीन कर चलती ट्रेन से कूद पड़ा. परंतु अचानक नींद टूटने पर उक्त महिला यात्री भी हिम्मत बांध कर चलती ट्रेन से कूद पड़ी. और चोर से अपना पर्स छीनने लगी. इस दौरान महिला यात्री चोटिल भी हुई. फिर भी महिला ने साहस के साथ मुकाबला करते हुए चोर से पर्स छीन लिया. इस क्रम में सुनसान रात में ट्रैक पर चोर से महिला का हाथापाई होता रहा. उधर महिला का पति ट्रेन की जंजीर खींच कर ट्रेन को रोकने का प्रयास करता रहा. परंतु ट्रेन दिल दार नगर जाकर रुकी. इस बीच दिलदार नगर स्टेशन का पोर्टर राम प्रताप को घटना की जानकारी दी गयी. इधर, गहमर स्टेशन पर 0031 पटना पूणो स्पेशल ट्रेन खड़ी हुई. ट्रेन के ड्राइवर को इंजन के लाइट के सामने एक महिला और एक पुरुष को हाथापाई करते हुए दिखायी दिये, उसने तुरंत गहमर स्टेशन को इसकी सूचना दी कि आगे कोई ट्रैक पर महिला खुदकुशी करना चाह रही है. जिससे कोई व्यक्ति मना करना रहा है. स्टेशन मास्टर ने पोर्टर को देखने के लिए भेजा. पोर्टर जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि महिला के हाथ से चोर पर्स छीन रहा था. महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी थी. पोर्टर ने चोर को पकड़ कर महिला के साथ गहमर स्टेशन पर लाया. तब जाकर महिला ने अपनी आपबीती सुनायी. इसके बाद दिलदार नगर स्टेशन मास्टर ने गहमर स्टेशन को सूचना दी. गहमर स्टेशन मास्टर ने चोर को पुलिस के हवाले कर जख्मी महिला यात्री को 53219 अप बक्सर मुगलसराय सवारी गाड़ी से दिलदार नगर भेजा.जहां महिला का प्राथमिक उपचार कराया गया.