23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर-थावे ट्रेन में लूटपाट

छपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर-एकमा स्टेशनों के बीच हाजीपुर-थावे पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने आगAेयास्त्र के बल पर सोमवार की रात करीब 11 बजे जम कर लूटपाट मचायी. वहीं, लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों को मारपीट कर घायल भी कर दिया. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के […]

छपरा (सारण).

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर-एकमा स्टेशनों के बीच हाजीपुर-थावे पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने आगAेयास्त्र के बल पर सोमवार की रात करीब 11 बजे जम कर लूटपाट मचायी. वहीं, लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों को मारपीट कर घायल भी कर दिया. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी एकमा स्टेशन के पहले चेन पुलिंग कर उतर गये. इस घटना में करीब 20 यात्री लूट के शिकार बने हैं. जब ट्रेन एकमा स्टेशन पर पहुंची, तो यात्रियों ने वहां जम कर हंगामा किया. लूट के शिकार बने यात्रियों ने बताया कि सभी अपराधी छपरा जंकशन पर ही सवार हुए और सभी की उम्र 25-30 वर्ष के आसपास थी. इस घटना में करीब आधा दर्जन यात्री घायल व चोटिल भी हुए हैं. चाकू लगने से घायल चंदन कुमार ने बताया कि सभी अपराधी आगAेयास्त्र से लैस थे और उनकी संख्या डेढ़ दर्जन से अधिक थी. अपराधियों द्वारा यात्रियों से लैपटॉप, मोबाइल, सोने की चेन, कलाई घड़ी, नकद रुपये समेत करीब दो लाख रुपये की संपत्ति की लूट होने का अनुमान है. एकमा से ट्रेन खुल जाने के कारण सभी यात्री सीवान चले गये और सीवान जीआरपी के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया, जिसके आधार पर छपरा जंकशन रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल यात्री पटना जिले के बिहटा निवासी चंदन कुमार बताया जाता है. अन्य घायलों का उपचार सीवान में कराया गया. चंदन को चाकू जांघ में लगी है. रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि जिस बोगी में लूटपाट की घटना हुई, उसमें मात्र आधा दर्जन पैसेंजर थे और अपराधी 8-10 थे. थानाध्यक्ष ने एक लैपटॉप, चार मोबाइल, 12 हजार नकद लूट लिये जाने की ही बात स्वीकार की है. लूटपाट के समय ट्रेन में राजकीय रेलवे पुलिस की स्कॉर्ट पार्टी भी थी. लूटपाट ट्रेन कीआगेवाली बोगी में हुई और स्कॉर्ट पार्टी पीछेवाली बोगी में सवार थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें