बिक्रम : बिहार की राजधानी पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र के बऊवा हरपुरा गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने माले नेत्री इंदू देवी की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इंदू देवी(35) की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के भाई और दूसरे पति जितन पासवान के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस में दर्ज प्राथमिकी और स्थानीय लोगों के अनुसार मृतका इंदू बिक्रम थाने के मसौढ़ा तेलपा गांव की रहनेवाली थी. इंदू की शादी भगवानगंज थाने के चिथौल गांव निवासी अवधेश पासवान से हुई थी. अवधेश पूर्व में माले का कार्यकर्ता था, बाद में उसने नक्सली संगठन से जुड़ कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया. माले नेत्री की हत्या किसने और क्यों की़, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इंदू ने दूसरी शादी कर ली थी. इससे उसका पहला पति नाराज रहता था.
पुलिस ने अवधेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अवधेश पासवान के अरसे तक जेल में रहने के कारण उसकी पत्नी इंदू असहाय हो गयी और अपनी मायके मसौढ़ा तेलपा चली आयी. जहां बाप-मां, बहन के साथ रहने लगी. बउआ हरपुरा निवासी जितन पासवान की बहन की शादी मसौढ़ा तेलपा में हुई थी. इसको लेकर जितन पासवान अपनी बहन के ससुराल अक्सर आया-जाया करता था. इस दौरान जितन पासवान और इंदू देवी की आंखें चार हो गयीं और दोनों एक -दूसरे को पसंद करने लगे. जितन पासवान की पत्नी भी मर चुकी थी. इसलिए दोनों के प्रेम को परिवार और समाजवालों ने स्वीकार कर लिया. इंदू अपने दूसरे पति जितन पासवान के साथ बउआ हरपुरा गांव में रहने लगी. इस प्रेम को इंदू के पहले पति अवधेश पासवान को कतई मंजूर नहीं था. जेल से बाहर आने के बाद अवधेश पासवान अपनी पत्नी को लाने बऊआ हरपुरा व मसौढ़ा तेलपा आया था. इस दौरान दोनों में विवाद भी हुआ.
अवधेश ने दोनों को धमकी भी दी थी. इंदू देवी अपने पहले पति से बचने के लिए माले में शामिल हो गयी और एक प्रकार से सक्रिय राजनीति में जुट गयी. माले नेत्री इंदू देवी की हत्या के पीछे किसका हाथ है और घटना को किसने अंजाम दिया, इसके बारे में कोई बताने को तैयार नहीं है. माले नेत्री इंदू देवी के शरीर में तीन गोलियां एक सिर में, दूसरा ललाट में और तीसरी सीने में दागी गयीं हैं.
तीनों गोली का बोर अलग-अलग देखने से प्रतीत होता है कि हत्या में दो से तीन अपराधी थे और नजदीकी होने का प्रतीत होता है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतका माले की नेत्री थी और उसने दो शादियां की थीं. मामले की जांच की जा रही है.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया की पहला पति अवधेश पासवान नक्सली संगठन से जुड़े होने की बात सामने आयी है और इंदू को पहले पति से विवाद चल रहा था.
मोकामा. घोसवरी थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में भूमि विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. गोलीबारी में मालपुर निवासी शैलेंद्र यादव जख्मी हो गया. शैलेंद्र यादव के दाहिने हाथ में गोली लगी है. उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार को शैलेंद्र यादव धनायन नदी के पास अपनी जमीन पर गया था. उक्त जमीन को लेकर विवाद होने के कारण दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर गोली चला दी. घोसवरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने गोलीबारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घायल का बयान दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जायेगी.