पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हताशा में हैं और उनकी हताशा संकल्प रैली में दिये उनके भाषण में भी दिख रही है. वे अपने विधायकों को धमकी दे रहे हैं कि अगर लोकसभा में उनकी पार्टी की संख्या कम हुई,तो उनकी सरकार गिर जायेगी.
मोदी ने कहा कि उन्हें डर है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही जदयू में भगदड़ मच जायेगी. मोदी ने कहा कि अगर बिहार से जदयू को सभी 40 सीटें मिल भी जाती हैं,तो नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनना संभव नहीं है. अगर वे तीसरे मोरचे के सहारे प्रधानमंत्री बने भी तो उनका हाल आइके गुजराल और एचडी देवेगौड़ा वाला हो जायेगा. भाजपा बिहार में किसी भी कीमत पर मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है.
जदयू, राजद व लोजपा नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
राजद नेता व पूर्व मंत्री प्रो रवींद्र चरण यादव, वैशाली जिला परिषद के अध्यक्ष व जदयू के युवा नेता जय प्रकाश चौधरी उर्फ बबलू और लोजपा के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता राकेश सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों व जनप्रतिनिधियों के साथ सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया.
सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने इन नेताओं का स्वागत किया तथा पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस मौके पर रवींद्र चरण यादव और जय प्रकाश चौधरी ने कहा कि हमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है और उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में शामिल होने के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि रवींद्र चरण यादव के पार्टी में शामिल होने से पूरे कोशी क्षेत्र में भाजपा की ताकत बढ़ी है. साथ ही वैशाली में भी पार्टी पहले की अपेक्षा और अधिक मजबूत हुई है. इन दोनों के साथ कोशी और वैशाली के सैकड़ों समर्थकों और जनप्रतिनिधियों ने भी भाजपा में शामिल हुए. इनमें जिला परिषद के कई सदस्य और मुखिया भी शामिल हैं. लोजपा के महासचिव रहे राकेश सिंह ने कहा कि हमने परिवारवाद की राजनीति करनेवाली पार्टी से खुद को मुक्त कर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है.