Advertisement
खुलासा ! संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में नकली पानी बेचने का चल रहा खेल, रेल नीर नहीं
पटना : ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने सिर्फ रेल नीर की पानी की बोतलें ही बेचने की अनुमति दी है. लेकिन पैंट्रीकार मैनेजर और वेंडर दूसरे और नकली ब्रांड की बोतलें खुलेआम बेच रहे हैं. चेकिंग से बचने के लिए दूसरे ब्रांड की बोतलें पैंट्रीकार में रखी जाती हैं. इस बाबत संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस […]
पटना : ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने सिर्फ रेल नीर की पानी की बोतलें ही बेचने की अनुमति दी है. लेकिन पैंट्रीकार मैनेजर और वेंडर दूसरे और नकली ब्रांड की बोतलें खुलेआम बेच रहे हैं. चेकिंग से बचने के लिए दूसरे ब्रांड की बोतलें पैंट्रीकार में रखी जाती हैं. इस बाबत संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास के यात्री विनय शुक्ला ने बताया कि वे पटना-दिल्ली का सफर अक्सर करते हैं. मुगलसराय या आगे के स्टेशनों पर पैंट्रीकार में पानी की बोतलें लोड की जाती हैं. वेंडर चलती ट्रेन में खुलेआम नकली ब्रांड के पानी बेचते हैं. कई बार तो रेल नीर मांगने पर भी वे कह देते हैं कि स्टॉक की पूर्ति नहीं की जा रही है. बता दें कि दानापुर मंडल में प्रतिदिन एक लाख लीटर पानी की बोतल की सप्लाई है. इसके लिए मंडल में रेल नीर का प्लांट भी बैठाया गया है. बावजूद नकली पानी का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है.
इस तरह से हुआ खुलासा
प्रभात खबर टीम ने जब पटना जंकशन के फूड स्टॉल व ट्रेनों के पैंट्रीकार की पड़ताल की, तो सच्चाई सामने आयी. प्लेटफॉर्म नंबर एक, चार और पांच के स्टॉल पर रेल नीर की जगह बिसलेरी के पानी की बोतल की सप्लाइ की जा रही थी. वहीं टीम ने जब दिल्ली से आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार व कोचों मुआयना किया, तो वहां भी रेल नीर की जगह शुद्ध नीर, क्रांति नीर के पानी की बोतल यात्रियों को बेची जा रही थीं.
नहीं देते शिकायत पुस्तिका
दूसरी कंपनियों के बोतल बंद पानी की सप्लाइ व उससे अधिक राशि वसूलने के खिलाफ जब यात्री पैंट्री कार वालों से शिकायत पुस्तिका मांगते हैं, तो वे नहीं देते. स्टेशनों पर फूड स्टॉल संचालक भी शिकायत पुस्तिका नहीं देते.ट्रेनों के पैंट्रीकार व कोचों में छापेमारी चलती रहती है. कुछ महीने पहले ही नकली ब्रांड का पानी बेचते कुछ लोग पकड़े गये थे. इसको गंभीरता से लिया गया है. बहुत जल्द इस धंधे के खिलाफ कार्रवाई करता हूं.
बीबी गुप्ता, सीनियर डीसीएम, दानापुर मंडल
मिलता है अधिक कमीशन
सूत्रों की मानें, तो पैंट्रीकार में रेल नीर की सप्लाई लगभग 11.50 रुपये में की जाती है. जबकि, उसकी बिक्री 15 रुपये में होती है. प्रति बोतल 3.50 रुपये का फायदा होता है. वहीं, लोकल कंपनियों की बोतल पर औसतन 6.50 रुपये मिल जाते हैं.
ट्रेन लेट होने पर बढ़ता है पानी का दाम
पैंट्रीकार संचालकों के हौसले अधिक बुलंद हो चुके हैं. ट्रेन के लेट होने पर पैंट्रीकार संचालक पानी के बोतलों की कीमत बढ़ा देते हैं. इसकी बानगी संपूर्ण क्रांति में देखने को मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement