Advertisement
शराब मामले के आरोपित की गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण
मनेर : शनिवार को मनेर पुलिस ने शराब कारोबार के मामले के नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर थाने ले आयी, जिससे गिरफ्तार व्यक्ति के समर्थक और परिजन भड़क गये. इन लोगों ने विरोध जताते हुए ब्रह्मचारी गांव के नजदीक आगजनी कर एनएच 30 को जाम कर दिया. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. बताया जाता […]
मनेर : शनिवार को मनेर पुलिस ने शराब कारोबार के मामले के नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर थाने ले आयी, जिससे गिरफ्तार व्यक्ति के समर्थक और परिजन भड़क गये. इन लोगों ने विरोध जताते हुए ब्रह्मचारी गांव के नजदीक आगजनी कर एनएच 30 को जाम कर दिया.
लोग घंटों जाम में फंसे रहे. बताया जाता है कि ब्रह्मचारी, दोस्त नगर ईंट भट्ठा के नजदीक पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. इस मामले में पुलिस ने शराब भट्ठी चलानेवाले ब्रह्मचारी के मजिटर राय को नामजद किया था. पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह छापेमारी कर आरोपित मजिटर राय को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. मजिटर की गिरफ्तारी कि बात सुन कर उसके सैकड़ों समर्थक व परिजन भड़क गये. ग्रामीणों का कहना था कि मजिटर राय शराब भट्ठी नहीं बल्कि ईंट भट्ठा चलाते हैं. सूचना पर पहुंची मनेर, बिहटा, शाहपुर, दानापुर व नेउरा ओपी की पुलिस समेत रैफ के जवान जाम स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर जाम को हटाया.जाम सुबह के आठ बजे से लेकर तीन बजे तक रहा.
शराब के साथ दो गिरफ्तार : दुल्हिनबाजार. शनिवार की देर शाम दुल्हिनबाजार पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के जमुई बाजार से तीन लीटर महुआ शराब के साथ दो बोलेरो सवार विकास सिंह और अभिकरण प्रसाद को िगरफ्तार कर िलया.
दस बोतल शराब के साथ पकड़ाया खुसरूपुर/ बख्तियारपुर.. जीआरपी ने शनिवार की अहले सुबह प्लेटफॉर्म नंबर दो से अंगरेजी शराब की दस बोतल के साथ रतन कुमार को गिरफ्तार किया. वह वैशाली जिले के राघोपुर थाने के रुस्तमपुर का निवासी है.
दो कारोबारियों पर एफआइआर :
बाढ़. पछियारी मलाही गांव में छापेमारी के दौरान बरामद 35 बोतल अंगरेजी शराब के मामले में शनिवार को उदय राय तथा श्रीराम राय के विरुद्ध बाढ़ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है.
शराब पीते दो पकड़ाये
दानापुर. शुक्रवार की रात गोरगांवा में छापेमारी कर शराब पीते हुए दीपक व चंदन को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक लीटर देसी शराब व विदेशी शराब बरामद की. गिरफ्तार दीपक कुमार व चंदन को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
50 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार, कार जब्त : फतुहा. वाहन जांच अभियान के दौरान शुक्रवार की रात पुलिस अंगरेजी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए कार भी जब्त कर लिया.
एक इंडगो कार की जांच करने के क्रम में 50 बोतल अंगरेजी शराब के साथ गाड़ी पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए कार भी जब्त किया गया.
10 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ. जानीपुर पुलिस ने धूपारचक गांव से नशे की हालत में धूपारचक निवासी अरुण मांझी और कुणाल कुमार के पास से दस लीटर देसी शराब के साथ िगरफ्तार िकया है.
शराब के साथ टेंपो चालक पकड़ाया
पटना . गर्दनीबाग पुलिस ने 60 लीटर देशी शराब के साथ फुलवारी निवासी टेंपो चालक चंदू को पकड़ लिया. यह धनरूआ गोविंदपुर मुशहरी से देशी शराब ला कर यारपुर डोमखाना में सप्लाई करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement