Advertisement
गोपालगंज की बेटी ने बनायी पहचान
संवाददाता, गोपालगंज यदि इरादे अटल हो, तो सपने जरूर साकार होते हैं. दृढ़ इरादे का परिचय देते हुए जिले की बेटी ने विश्व पुस्तक मेले में न सिर्फ अपना नाम रोशन किया, बल्कि देश स्तर पर जिले को भी गौरवान्वित किया है. दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में डॉ पूजा राय द्वारा रचित पहले […]
संवाददाता, गोपालगंज
यदि इरादे अटल हो, तो सपने जरूर साकार होते हैं. दृढ़ इरादे का परिचय देते हुए जिले की बेटी ने विश्व पुस्तक मेले में न सिर्फ अपना नाम रोशन किया, बल्कि देश स्तर पर जिले को भी गौरवान्वित किया है. दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में डॉ पूजा राय द्वारा रचित पहले काव्य संग्रह का विमोचन जानी-मानी हस्तियों ने किया. महिला मुद्दा पर आधारित इस काव्य संग्रह की सराहना देश स्तर के कई साहित्यकारों ने की. डॉ पूजा राय गोपालगंज शहर के हरेकृष्ण राय की बेटी हैं. देहाती परिवेश में रची-बसी जिले के बिटिया की उपलब्धि से उसके पूरे परिवार में जहां हर्ष है. वहीं, काव्य सम्मेलन की मुख्य अतिथि वर्तिका नंदा ने उभरती लेखिका बताते हुए कहा है कि डॉ पूजा में असीम संभावनाएं हैं. काव्य संग्रह में मां की सराहना सभी जगह हुई. समारोह के विशिष्ठ अतिथि डीआइजी विजय शंकर, साहित्यकार आनंद श्रीकृष्ण एवं उमेश चतुव्रेदी ने पूजा की सराहना की है. पूजा माध्यमिक विद्यालय, बासडीह में कार्यरत है. इधर, लेखिका के पिता पत्रकार हरेकृष्ण राय ने कहा है कि बेटी ने मेरी परंपरा को जिंदा रखा है, उस पर हमें गर्व है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement