पटना: बिहार की मजबूत वित्तीय स्थिति का संकेत देते हुये राज्य की जनता दल (यू:)सरकार ने कर अधिशेष वाला अंतरिम बजट पेश किया है जिसमें कुल बजट 27 प्रतिशत बढ़कर 1,16,882.77 करोड़ रुपयेरहने का अनुमान है.
राज्य विधानसभा में भाजपा सदस्यों के शोर शराबे और हंगामे के बीच 2014-15 का अंतरिम बजट पेश करते हुये जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले कुछ बजट 27 प्रतिशत बढ़ने से बिहार की मजबूत वित्तीय स्थिति का पता चलता है.अध्यक्ष की अनुमति लेकर बजट की प्रति विधानसभा के पटल पर रखने से पहले चौधरी ने कहा कि भाजपा सदस्यों के हंगामे से दूसरे सदस्य बजट ठीक से नहीं सुन पा रहे हैं. बजट सदन के पटल पर रखने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में चौधरी ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में राज्य का कुल योजना व्यय 48 प्रतिशत बढ़कर 57,655 करोड़ रुपयेहो गया. चालू वित्त वर्ष के दौरान यह 39,006 करोड़ रुपयेरहा था.गैर-योजनागत व्यय हालांकि 6,150 करोड़ रुपयेकी हल्की बढ़त के सासथ 59,231 करोड़ रुपयेतक पहुंच जाने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि राज्य के योजना और गैर..योजना व्यय में उल्लेखनीय वृद्धि से पता चलता है कि राजय की वित्तीय प्राप्तियों में तेजी से वृद्धि हो रही है.
उन्होंने बताया कि राज्य का अपना कर राजस्व वर्ष के दौरान 22.42 प्रतिशत बढ़कर 25,662 करोड़ रुपयेतक पहुंच जाने का अनुमान है. राज्य सरकार राजकोषीय घाटे को वर्ष के दौरान सकल राजय घरेलू उत्पाद का 2.96 प्रतिशत के दायरे में रखने में सफल रही है जो कि वित्तीय जवाबदेही और बजट प्रबंधन कानून के दायरे में हैं.कुल मिलाकर राज्य का 2014..15 का बजट राजस्व के मामले में 10,174.03 करोड़ रुपयेके अधिशेष वाला है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में उपस्थित होने और वित्त विभाग उनके अधीन होने के बावजूद चौधरी के बजट पेश करने पर नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने उनका विरोध किया पर चौधरी द्वारा बजट भाषण पढा जाना जारी रखे जाने पर भाजपा सदस्य सदन में हंगामा करने लगे और मुख्यमंत्री से बजट पेश किए जाने की मांग करते रहे.
चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए विभागवार बजट प्रावधानों की चर्चा करते हुए बताया कि शिक्षा क्षेत्र में वर्ष 2013-14 के 18280.78 करोड रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2014-15 में 24,715.19 करोड रुपये का योजना परिव्यय प्रस्तावित है जिसमें से राज्य योजना में 12,257.61 करोड रुपये तथा बाकी राशि गैर योजना मद में प्रस्तावित है जो कि पिछले बजट प्रावधान की तुलना में 6,434.41 करोड रुपये अधिक है.विजय कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूली छात्रओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिये शुरु की गई मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना को अगले अप्रैल महीने से पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. इसपर प्रति वर्ष 32.76 करोड रुपये खर्च आएगा.
इससे पूर्व चौधरी ने सदन में बिहार विनियोग संख्या दो, तीन और चार अधिनियम 2013 द्वारा स्वीकृत राशि के अलावा 2013-14 में जो खर्च होने की संभावना है उसके संबंध में 4,161.89 करोड रुपये का तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी को भी सदन में उपस्थापित किया. वहीं बिहार के राजग शासनकाल के दौरान वित्तमंत्री सह उपमुख्यंत्री रहे भाजपा के सुशील कुमार मोदी ने बजट में कुछ भी नया नहीं होने का आरोप लगाया.सुशील कुमार मोदी ने कहा बजट में किसी नई योजना या कार्यक्रम की शुरुआत पर भी कुछ नहीं कहा गया है. उन्होंने कहा कि बजट में न तो कोई नयापन है और न ही किसी नई योजना की चर्चा की गयी है.