28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क घेर कर दुकानदारी करनेवालों को उजाड़ा गया

अतिक्रमणकारी को खदेड़ा, सामान भी किया गया जब्त पटना सिटी : सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ प्रशासन व निगम की ओर से शुक्रवार को भी अभियान चलाया गया. लगातार तीन दिनों से चल रहे अभियान के दौरान विरोध-तनातनी की स्थिति आज भी बनी रही. अभियान के लिए दोपहर लगभग 12 बजे तीन टीमें […]

अतिक्रमणकारी को खदेड़ा, सामान भी किया गया जब्त
पटना सिटी : सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ प्रशासन व निगम की ओर से शुक्रवार को भी अभियान चलाया गया. लगातार तीन दिनों से चल रहे अभियान के दौरान विरोध-तनातनी की स्थिति आज भी बनी रही. अभियान के लिए दोपहर लगभग 12 बजे तीन टीमें निकलीं.
हालांकि, टीम की ओर से चौक थाना क्षेत्र में ही अभियान चलाया गया.तीन टीमों में एक टीम ने बाड़े की गली व हरमंदिर गली क्षेत्र में अभियान चला कर सड़कों को घेर दुकानदारी कर रहे लोगों को हटाया. साथ ही सामान जब्त करने की कार्रवाई की.दो टीमें चौकशिकारपुर उपरि सेतु के नीचे, पटना साहिब स्टेशन व मोरचा रोड समेत अन्य जगहों पर अभियान चला कर अतिक्रमण किये लोगों को खदेड़ा. इस दौरान टीम को विरोध व तनातनी का सामना भी करना पड़ा. अभियान के दौरान सड़कों को घेर कर सब्जी व फल बेचनेवाले और फुटपाथी दुकानदारों को खदेड़ा गया.
अधिकारी ने दिखायी सख्ती : चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास विरोध व तनातनी की स्थिति में टीम में शामिल दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला से आये पुलिस बल के साथ सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाया. इसके बाद विरोध कर लोग शांत हो गये. दंडाधिकारी के अनुसार अतिक्रमण को हटा कर जगह को मुक्त कराया गया है. अभियान में नगर प्रबंधक विनय कुमार, रणधीर कुमार, विजय कुमार निराला आदि शामिल थे. दंडाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की टीम निरंतर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलायेगी.
वैकल्पिक व्यवस्था कर उजाड़ें : चौकशिकारपुर उपरि सेतु के नीचे सड़क पर सब्जी बेचनेवाले दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन ने बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये सड़क पर लगनेवाली दुकानों को उजाड़ दिया है. अधिकारियों के पास फरियाद लेकर जाते हैं, तो वे सुनते नहीं हैं.
पटना़ नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को बांकीपुर अंचल क्षेत्र में बुद्ध मूर्ति के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दाैरान सड़क के किनारे बने 50 स्थायी व अस्थायी घरों को हटाया गया.
लगभग चार घंटे चले अभियान के बाद निगम ने नौ ट्रैक्टर व एक कॉपेक्टर सामान व मलबा जब्त किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हमीद ने बताया कि शुरुआत में अभियान शांति पूर्व था. कुछ देर के बात अधिकारी हटे तो स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. इससे निगम के जेसीबी का सीसा फुट गया. हालांकि थोड़े देर में पुरी टीम पुन: पहुंच गयी.
इससे बाद मामला शांतिपूर्ण हो गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि निगम ने पथराव करने वाले लोगों को कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है. शनिवार को आदमी की पहचान कर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. निगम थाना को सीडी भी उपलब्ध करा देगा. उन्होंने बताया कि दो तीन दिनों में अशोक राजपथ पर भी अतिक्रमण अभियान चलायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें