23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर थाने का दारोगा दस हजार घूस लेते धराया

नौबतपुर : नौबतपुर थाने में पदस्थापित दारोगा अजीत कुमार राय को गुरुवार कि सुबह निगरानी की टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद, दाऊदनगर के ग्राम रतनपुर के श्यामनंदन प्रसाद ने शिकायत की थी कि नौबतपुर थाने में […]

नौबतपुर : नौबतपुर थाने में पदस्थापित दारोगा अजीत कुमार राय को गुरुवार कि सुबह निगरानी की टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.
निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद, दाऊदनगर के ग्राम रतनपुर के श्यामनंदन प्रसाद ने शिकायत की थी कि नौबतपुर थाने में पदस्थापित एसआइ अजित कुमार राय सड़क हादसे में जब्त उनकी कार का कागज एमवीआइ में भेजने के लिए दस हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. इसका सत्यापन सिपाही मणिकांत सिंह को भेज कर कराया गया. सत्यापन के बाद धावा दल का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, विजय कुमार और इबरार अहमद सहित कुल आठ सदस्य थे. इसके बाद निगरानी दारोगा को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
बता दें कि नौ नवंबर को नौबतपुर के नगवां के पास इंडिगो कार ने चार लोगों को रौंद डाला था, जिसमें दुल्हिनबाजार के कासिमचक निवासी प्रिंस की मौत हो गयी थी . हादसे में प्रिंस का ममेरा भाई गोरखरी निवासी गौतम घायल हो गया, हदसपुरा निवासी रमेश राय का एक पैर काटना पड़ा था, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. कार थाने में जब्त थी. इसी वाहन को छोड़ने के लिए एमवीआइ में कागजात भेजने के लिए दारोगा ने दस हजार रुपये की मांग की थी. वहीं, पुलिसकर्मियों का कहना है कि एसआइ अजित कुमार राय ने पैसे की मांग की होगी, लेकिन गुरुवार को पैसा नहीं लिया.
निगरानी की टीम ने जबरन उनके पॉकेट में दस हजार रुपये रख उन्हें पकड़ लिया. जिस मामले में पैसा लेने कि बात आ रही उसका कांड संख्या 325/16 है. इस मामले में 29 नवंबर को ही डीआर नंबर -2287 से एमवीआइ के यहां कागजात भेजा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें