पटना : पिछले दो दिनों की कभी तेज, तो कभी रिमझिम बारिश के बाद रविवार को इससे थोड़ी राहत मिली. लेकिन, दिन भर बादल छाया रहा और पछुआ हवा चलती रही. वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान में काफी कम अंतर होने से ठंड बनी रही.
रविवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस का अंतर था. राजधानी का अधिकतम तापमान 18.9, तो न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वहीं पिछले तीन दिनों से धूप नहीं निकलने से रविवार को राजधानी सहित पूरे सूबे की तापमान लगभग सामान्य हो गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सोमवार को दस बजे के आसपास धूप निकल जायेगी. इससे दिन में ठंड से राहत व रात में ठंड बढ़ जायेगी. यह सिलसिला बुधवार तक जारी रहेगी. अगले तीन दिनों तक रात का तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा.