बोधगया : गया-बोधगया रीवर राइड रोड में अमवां गांव के पास स्थित हमारा पेट्रोल पंप से लुटेरों ने रविवार की रात 32 हजार रुपये लूट लिये और निरंजना नदी होते भाग निकले. जानकारी के अनुसार, देसी कारबाइन व पिस्तौल से लैस चार अपराधी पेट्रोल पंप पर आये और हथियार दिखा कर नोजल मैन दिनेश सहित अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया और कैश काउंटर में घुस गये.
कैश काउंटर में मैनेजर आशीष कौशिक को जान मारने की धमकी देते हुए रुपये से भरा बैग व काउंटर में रखे रुपये लेकर भाग निकले. इस दौरान अपराधियों ने मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों पर मिर्च का पाउडर फेंक दिया और फरार हो गये.
कर्मचारियों ने लूटपाट की जानकारी पेट्रोल पंप के मालिक बबलू प्रसाद व पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार, शेरघाटी इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी, सब-इंस्पेक्टर टीएन तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की.