पटना: बिहार बोर्ड ने इंटर की विशेष परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है. जिन परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया और उनकी परीक्षा शनिवार को छूट गयी, उन्हें यह मौका मिलेगा. ऐसे परीक्षार्थी 25 फरवरी तक अपने कॉलेज और स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करें.
परीक्षार्थी की सूचना देने के बाद संबंधित कॉलेज और स्कूल के प्रिंसिपल इसकी जानकारी बिहार बोर्ड को देंगे. बोर्ड की ओर से इसके लिए 25 फरवरी तक का ही समय दिया गया है. इस बीच तमाम प्रिंसिपल को परीक्षार्थी की सूचना बिहार बोर्ड को देना है. इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने बताया कि जिन परीक्षार्थी ने परीक्षा का फार्म भर लिया है, उन्हें दुबारा न तो परीक्षा फार्म भरना पड़ेगा और ना ही किसी तरह की उनसे फी ली जायेगी.
मंगलवार को खत्म हो सकती है हड़ताल: शिक्षा मंत्री पी. के. शाही से शनिवार को वार्ता के बाद विश्वविद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मियों ने हड़ताल खत्म करने का मन बना लिया है. वार्ता में कई बिंदुओं पर सहमति बन गयी है. इस पर सोमवार को अगर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश निकाल दिया जायेगा तो मंगलवार से हड़ताल खत्म हो जायेगी. इसको लेकर 17 फरवरी की शाम शिक्षा मंत्री से फिर से बातचीत होगी. तब तक विश्वविद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मी किसी भी केंद्र में इंटर की परीक्षा बाधित नहीं करेंगे. वे परीक्षा संचालन में शामिल नहीं होंगे और कॉलेजों के बाहर धरने पर बैठेंगे. बिहार राज्य विश्वविद्यालय-महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने शिक्षा मंत्री के साथ हुई वार्ता में उन्हें इसका आश्वासन दिया है.
वार्ता में विवि व कॉलेज कर्मियों ने बताया कि उन्हें वेतन मद में पूरी राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. राशि कम होने की वजह बता कर आंशिक वेतन दिया जा रहा है, जबकि शिक्षकों को पूरा वेतन और पेंशन दी जा रही है. इस पर शिक्षा विभाग ने अलग से राशि देने को तैयार हो गया है. वहीं, मगध विश्वविद्यालय में अनुकंपा पर बहाल 250 कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है, जबकि जय प्रकाश विश्वविद्यालय में सामंजित कर्मियों को भी वेतन अनुदान कम दिया जा रहा है. इन कर्मियों के समायोजन की नीति बनाने पर भी वार्ता में सहमति बनी. एसीपी के लाभ समेत अन्य मामलों का जहां तक सवाल है इस पर कुछ मामले सुप्रीम कोर्ट में और कुछ राजभवन में लंबित है.
सुप्रीम कोर्ट में 21 फरवरी को सुनवाई होगी. इस पर विभाग ने आदेश का पालन करने पर सहमति जतायी है. वहीं, विभाग राजभवन से भी संपर्क में है. एक सप्ताह के अंदर शिक्षकेतर कर्मियों की कुछ मांगों से संबंधित फाइल जो कैबिनेट की मंजूरी के बाद जुलाई में गयी थी, उसके भी आ जाने की उम्मीद है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार की पहल पर हुई वार्ता में शिक्षा मंत्री के साथ विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, विशेष सचिव संजीवन सिन्हा, महासंघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद, महामंत्री ब्रजकिशोर सिंह, हरिमोहन, रोहित समेत अन्य कर्मचारी नेता शामिल थे.
दीदारगंज में जदयू की संकल्प रैली आज
पटना. जदयू की संकल्प रैली पटना सिटी के दीदारगंज इलाके में रविवार को होगी. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. दिन के साढ़े 11 बजे से रैली शुरू हो जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर एक बजे रैली में शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे. चुनाव पूर्व आयोजित अंतिम और 12वीं संकल्प रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग के लिए संकल्प दिलायेंग़े.