Advertisement
शव को किया गायब आठ पर प्राथमिकी
बाइक व 50 हजार की खातिर ससुरालवालांे ने तीन बच्चाें की मां को जला कर मार डाला. मसौढ़ी : मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये के लिए ससुरालवालों ने 28 वर्षीया विवाहिता राधिका को जला कर मार डाला . इतना ही नहीं उसके शव भी गायब कर दिया . घटना धनरूआ थाना क्षेत्र के मंझौली गांव […]
बाइक व 50 हजार की खातिर ससुरालवालांे ने तीन बच्चाें की मां को जला कर मार डाला.
मसौढ़ी : मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये के लिए ससुरालवालों ने 28 वर्षीया विवाहिता राधिका को जला कर मार डाला . इतना ही नहीं उसके शव भी गायब कर दिया . घटना धनरूआ थाना क्षेत्र के मंझौली गांव में बीते 26 नवंबर को हुई थी. इस संबंध में मृतका के भाई जहानाबाद जिले के पूर्वी ऊंटा निवासी जीतेंद्र कुमार ने राधिका के पति मंझौली गांव निवासी अमरजीत दास व ससुर सुखनंदन दास के अलावा उसकी सास व गोतनी सहित आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी धनरूआ थाने में बुधवार को दर्ज करायी है. इधर, घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं . पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक राधिका की शादी छह वर्ष पूर्व मंझौली के अमरजीत के साथ हुई थी. मृतक राधिका तीन बच्चों की मां थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग मोटरसाइकिल और पचास हजार रुपये की मांग कर रहे थे . इसको लेकर कई बार राधिका को उनलोगों के द्वारा प्रताड़ित भी किया गया था .आरोप है कि बीते 26 नवंबर की रात ससुरालवालों ने घर में सो रही राधिका के ऊपर केरोसिन छिड़क कर उसे जला कर मार डाला और शव को गायब कर दिया .पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement