22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी पर होगी कार्रवाई

कसी गयी नकेल . शराब माफियाआंे पर िढलाई अब पुिलस वालों को पड़ेगी महंगी पटना : शराब के निर्माण, तस्करी व बिक्री को रोकने के अभियान के साथ जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, थानाध्यक्ष सभी को एक कड़ी में जोड़ दिया है ताकि शराबबंदी के अभियान को सफल बनाया जा […]

कसी गयी नकेल . शराब माफियाआंे पर िढलाई अब पुिलस वालों को पड़ेगी महंगी

पटना : शराब के निर्माण, तस्करी व बिक्री को रोकने के अभियान के साथ जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, थानाध्यक्ष सभी को एक कड़ी में जोड़ दिया है ताकि शराबबंदी के अभियान को सफल बनाया जा सके. गुरुवार को जोनल आइजी की अध्यक्षता में शराबबंदी पर बैठक आयोजित की गयी, जिसमें डीआइजी शालीन, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा व डीएसपी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

बैठक में जोनल आइजी ने स्पष्ट कर दिया कि अब जिस इलाके में शराब के निर्माण, बिक्री या तस्करी का मामला प्रकाश में आयेगा, तो थानाध्यक्ष के साथ ही उस इलाके के सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी पर भी कार्रवाई की जायेगी, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. साथ ही थानाध्यक्ष के साथ ही उस थाने के तमाम पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की भी इस मामले में जवाबदेही तय होगी. उन्होंने इशारा किया कि पूरे थाने के ही पुलिस पदाधिकारियों को वहां से हटा दिया जायेगा. जोनल आइजी ने शराब को लेकर चल रहे अभियान या हो रही कार्रवाई की पूरी मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी एसपी को दी है. अगर एसपी को इसमें कोई त्रुटि नजर आती है, तो वे इसकी रिपोर्ट एसएसपी को करेंगे. साथ ही उन्होंने तमाम पुलिस पदाधिकारियों को यह भी बताया कि शराब के मामले में त्वरित अनुसंधान, आरोपित की गिरफ्तारी व समय पर चार्जशीट की प्रक्रिया को सुनिश्चित करेंगे और इसमें भी किसी प्रकार की कोताही सामने आती है तो कार्रवाई की जायेगी. जोनल आइजी ने लोकल स्तर पर भी महिलाओं व स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क कर अवैध शराब के निर्माण की जानकारी लेकर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

एक दर्जन भट्ठियां ध्वस्त

मनेर : चौथे दिन गुरुवार को फिर एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर मनेर पुलिस की टीम ने प्रखंड के सराय, बलुआं, नरहन्ना आदि गांवों में शराब के खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम पुलिस ने एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर किया. साथ ही अर्धनिर्मित करीब दो हजार लीटर दारू को नष्ट करते हुए बहा दिया.

इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण व करीब सौ लीटर निर्मित शराब बरामद की. वहीं, छापेमारी को देख कर शराब कारोबारी भाग खड़े हुए. इधर, चार दिनों लगातार हो रही छापेमारी से शराब माफियाओं की नींद उड़ गयी है. थानाप्रभारी ने कहा िक यह कार्रवाई िनरंतर जारी रहेगी.

पटना : पिछले दिनों जिन-जिन थाना इलाकों में शराब की बरामदगी हुई है या वहां शराब निर्माण की बात सामने आयी है और जहां के थानेदार हटाये गये है, उन तमाम थानों के पुलिस पदाधिकारी व मुंशी को दो दिनों के अंदर बदल दिया जायेगा. इसके साथ ही वहां नये पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी जायेगी. दुल्हिन बाजार व फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष को शराब के कारण ही हटाया गया था. इसके साथ ही जोनल आइजी ने मनेर, मोकामा, नौबतपुर, फतुहा, बिहटा, बख्तियारपुर, फुलवारी, मसौढ़ी, दीघा व कोतवाली थाना निगाह रखने का भी निर्देश दिया है.

अंगरेजी शराब बरामद, जीआरपी का जवान घायल

खुसरूपुर. गुरुवार को हावड़ा पटना दुरंतों एक्सप्रेस खुसरूपुर स्टेशन पर रुकी और ट्रेन से दो लोग बैग लेकर उतरे. शक के आधार पर रेल पुलिस के जवानों ने दोनों को रूकने को कहा. फिर क्या था, बैग छोड़ कर दोनों भागने लगे. सिपाही चंदन कुमार ने पीछा किया, पर दोनों भाग निकलने में सफल हो गये. इस दौरान चंदन ट्रैक पर गिरने से जख्मी हो गया. तलाशी के क्रम में बैग से अंगरेजी शराब की 12 बोतल बरामद की गयी.

बिहटा. लगातार दूसरे दिन नये थानेदार रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने बिहटा थाना क्षेत्र के सादिसोपुर और बहपुरा में शराब माफियाओं के गुप्त अड्डों पर छापेमारी कर 85 लीटर शराब के साथ पांच लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान सदिसोपुर से गिरफ्तार लालू मांझी, राजेश राम और बहपुरा से अशोक मांझी, बिरन मांझी व राजगीर मांझी के रूप में की गयी.

दानापुर. राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी नगर में चोरी -छिपे शराब का कारोबार जारी रहा है. इस पर पुलिस पुरी तरह से अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. वहीं, शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात नरगदा खगड़ी निवासी संजय राय को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शराब बेचने व पीने वालों के विरुद्ध् सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

बिक्रम . नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन सब्जी मंडी के पास पुलिस द्वारा छापेमारी कर अवैध रूप से पांच बोतल अंगरेजी शराब के साथ खौरैठा गांव निवासी रवींद्र सिंह के पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार किया़ वहीं, आजाद नगर गांव में तीस किलो महुआ के साथ भोला साव के पुत्र पप्पू कुमार को और 45 लीटर महुआ के साथ आजाद नगर के हरीश चंद्र के पुत्र मिट्ठू मांझी को गिरफ्तार किया़ इस संबंध में थानाप्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि विभिन्न जगहों से शराब बिक्री किये जाने के मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

पालीगंज. देर रात बुधवार को थाना क्षेत्र के महाबलिपुर गांव में छापेमारी कर पालीगंज पुलिस ने चार लीटर महुआ शराब के साथ महाबलिपुर निवासी शिवजन्म चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पालीगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि शिवजन्म चौधरी अंधेरे का फायदा उठा कर महुआ शराब के साथ कहीं जा रहा था. इस दौरान गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस ने उसे धर दबोच लिया. वहीं पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के ढिबरी मुसहरी से 15 लीटर शराब जब्त की गयी.

पांच सौ पाउच शराब बरामद

बाढ़. कोंदी रोड में वाहन पड़ाव के पास गुरुवार की सुबह को दो बोरे में पांच सौ पाउच देसी शराब बाढ़ पुलिस ने बरामद की. पुलिस ने बताया कि दो लोग सिर पर बोरे में शराब ले जा रहे थे. जैसे ही पुलिस जीप को देखा दोनों बोरा फेंक कर भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें