पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आम आदमी पाटी(आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इसलिए इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह लोगों से किए गए बड़े बड़े वादों को पूरा नहीं कर सके.
राजद प्रमुख ने ट्वीट किया, केजरीवाल जानते हैं कि उन्होंने जो बड़े-बड़े वादे किए हैं, उन्हें वह पूरा नहीं कर सकते इसलिए वह जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा, जनलोकपाल इस्तीफा देने का एक बहाना है. उनके लिए बाहर से आलोचना करना आसान है लेकिन मुख्यमंत्री रहकर समाधान निकालना बहुत मुश्किल है.
उन्होंने सवाल किया कि क्या केजरीवाल ने इस्तीफा देने से पहले जनमत संग्रह कराया था. केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पेश करने पर हुए विरोध के मद्देनजर कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.