Advertisement
लापता पत्नी को खोजने गये युवक का शव बरामद
ससुरालवालों पर मृतक की मां ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी मसौढ़ी : पुनपुन थाना अकौना मोड़ स्थित पानी से भरे गढ्ढे से पुनपुन पुलिस ने 33 वर्षीय युवक का शव बुधवार की दोपहर बरामद किया है , जिसकी पहचान रामकृष्णा नगर थाना निवासी रंजीत शर्मा के रूप में की गयी है.उसके परिजनों के मुताबिक […]
ससुरालवालों पर मृतक की मां ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
मसौढ़ी : पुनपुन थाना अकौना मोड़ स्थित पानी से भरे गढ्ढे से पुनपुन पुलिस ने 33 वर्षीय युवक का शव बुधवार की दोपहर बरामद किया है , जिसकी पहचान रामकृष्णा नगर थाना निवासी रंजीत शर्मा के रूप में की गयी है.उसके परिजनों के मुताबिक वह 28 नवंबर को अपनी पत्नी को ढूंढने निकला था.गौरतलब है कि उसकी पत्नी चाह माह से लापता है .
मृतक की मां मंजू देवी ने उसके ससुरालवालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है . मंजू देवी ने पुलिस को बताया की उसकी बहू निक्की कुमारी बीते चार माह से लापता है ,जिसे खोजने के लिए उसका पुत्र रंजीत अपने ससुर मनेर निवासी अजित प्रसाद के साथ 28 नवंबर को घर से निकला .
उसका ससुर तो अपने घर लौट आया, लेकिन रंजीत नहीं लौटा और न ही उसकी कोई खबर उसके ससुर ने दी .बुधवार की सुबह उसके शव मिलने की सूचना पुनपुन पुलिस से मिली . मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र की हत्या उसके ससुराल के लोगों ने मिल कर दी है .मृतक के परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि रंजीत कुमार अपने परिवार के साथ रामकृष्णा नगर थाना के ढेलवा मुहल्ले में रामकुमारी देवी के किराये की मकान में रहता था .मृतक के परिजनों यह भी बताया कि मकान मालिक के पुत्र चिंटू कुमार के साथ ही रंजीत की पत्नी भागी है.
इतने दिनों बाद रंजीत का ससुर उसके घर पहुंचा था और दोनों उसे ढूंढने निकले थे . दो दिन बाद रंजीत का ससुर अजित कुमार, तो अपने घर मनेर लौट आया , लेकिन रंजीत का कोई अता -पता नहीं मिला और न ही उनके द्वारा हमलोगों को इस संबंध में कोई जानकारी दी गयी . इधर, पुनपुन थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया की मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है .शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement