22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने उग्र छात्रों को रोका, हंगामा

दलित छात्र बुधवार को विधानसभा घेरने जा रहे थे, पर प्रशासन ने अनुमित नहीं दी थी़ इसके बाद भी छात्रों ने जब जुलूस निकाला, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया़ पटना सटी : भारतीय छात्र कल्याण संघ की ओर से अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को महेंद्रू स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास से विधानसभा तक […]

दलित छात्र बुधवार को विधानसभा घेरने जा रहे थे, पर प्रशासन ने अनुमित नहीं दी थी़ इसके बाद भी छात्रों ने जब जुलूस निकाला, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया़
पटना सटी : भारतीय छात्र कल्याण संघ की ओर से अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को महेंद्रू स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास से विधानसभा तक मार्च निकालना था़ हालांकि, इसके लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इसके बाद भी जबरन मार्च निकाल रहे उग्र छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर आजाद ने बताया कि मार्च में शामिल होने के लिए सूबे के विभिन्न जिलों से दर्जनों छात्र आये थे़ दरअसल संघ छात्रवृत्ति में कटौती, अनुसूचित जाति को प्रोन्नति देने,दलित पर अत्याचार रोकने व पटना मेडिकल कॉलेज में दलित छात्र की पिटाई के विरोध में मार्च निकाल विधानसभा घेराव करना चाहता था. आंदोलन में प्रवक्ता अजय कुमार पासवान, प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत राम, महासचिव विजय चौधरी, संगठन सचिव कमलेश शर्मा, विमलेश, सुभाष व दिलीप राम समेत दर्जनों की संख्या में छात्र थे.
पुलिस से कहासुनी: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास से जैसे ही सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास में छात्रों ने मार्च निकाला, वैसे ही पहले से तैनात सुल्तानगंज, आलमगंज, खाजेकलां, बहादुरपुर व अगमकुआं थानाें की पुलिस ने छात्रों को रोका. एसडीओ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर छात्रों को आगे बढ़ने से रोका गया. इसके बाद छात्रों व पुलिस के साथ नोक-झोंक हुई.
बगैर अनुमति के मार्च निकाल रहे 60 छात्रों को हिरासत में लिया गया. इसके बाद छात्रों को दिनभर थाना में बने कैंप जेल रखने के बाद शाम को छोड़ा गया.
छह लुटेरे पकड़े गये
मोकामा. मरांची थाना के बादपुर गांव में तीन दिनों पहले हुई रिलायंस पेट्रोल पंप लूट मामले में छह लोग पकड़े गये हैं. सभी अपराधी लखीसराय जिला के बड़हिया थाना के रहने वाले हैं. सभी अपराधियों को फिलहाल लखीसराय में हुई डकैतियों के सिलसिले में ही गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों को लखीसराय में ही रख कर पूछताछ की जा रही है. मरांची तथा लखीसराय जिलाें के विभिन्न थानों की पुलिस दो दिनों से बड़हिया के अपराधियों के पीछे लगी हुई थी. पुलिस सूत्रों की मानें, तो लखीसराय जिला के बड़हिया निवासी प्रभात कुमार सिंह इस गिरोह का सरगना है. प्रभात के गिरोह में कन्हैया, लल्लू , गौरव व आलोक सहित अन्य अपराधी हैं. प्रभात पहले भी डकैती तथा रंगदारी के सिलसिले में जेल जा चुका है.
पुलिस को शक है कि लखीसराय के बलगुदर, बख्तियारपुर फोरलेन और मरांची रिलायंस तीनों जगहों पर पेट्रोल पंप लूट की घटनाओं को इसी गिरोह ने अंजाम दिया है. लखीसराय पुलिस के अनुसार अपराधियों से पूछताछ की जा रही . पूछताछ के दौरान मिली जानकारियों और सूचनाओं के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें