पालीगंज : गोड़ी थाना क्षेत्र पुनपुन नदी के किनारे स्थित टिकुलपर गांव में सोमवार को रैयती जमीन से जबदस्ती बालू निकाल कर ले जाने को लेकर जमीन मालिक द्वारा विरोध करने पर गांव ही दबंगों ने जमीन मालिक पर गोलीबारी की और लाठी -डंडों से हमले कर दिया. इस हमले में पांच लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार जब उपेंद्र कुमार (पंचायत समिति सदस्य) की जमीन से जबरदस्ती महेंद्र यादव और नगेंद्र यादव बालू निकाल कर ले जा रहे थे , तो उपेंद्र यादव ने इसका विरोध करते हुए अपनी जमीन से बालू निकालने पर रैयती लगान के पैसे मांगे. महेंद्र ने पैसे देने से इनकार किया और बलपूर्वक बालू ले जाने लगा. इसका विरोध करने पर महेंद्र यादव ,नगेंद्र यादव ,लालू यादव व नितेश कुमार समेत करीब एक दर्जन लोगों ने गोलीबारी करते हुए लाठी-डंडों से उपेंद्र कुमार पर हमला कर दिया. उपेंद्र यादव के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप जख्मी हो गये.
वहीं, मारपीट में चार लोग धीरज कुमार,मधेश्वर सिंह ,सत्येंद्र कुमार व रामटहल यादव जख्मी हो गये. सभी की हालत खतरे से बाहर है . इस मामले में उपेंद्र कुमार के बयान पर स्थानीय थाने में महेंद्र यादव व नगेंद्र यादव समेत आधा दर्जन लोंगों पर मामला दर्ज किया गया है. इधर, थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने गोलीबारी से इनकार करते हुए मामला दर्ज होने की बात कही है.