पटना : गांधी मैदान थाने के एक्जीबिशन रोड में स्थित गार्गी ग्रैंड होटल के मालिक रमेश कुमार सिंह व उनके अंगरक्षक सरोज कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रमेश कुमार सिंह के साथ जो अंगरक्षक था, उसके पास से बिहार पुलिस की वरदी, बैच, टोपी, बेल्ट, प्वाइंट थ्री टू बोर का रिवॉल्वर, उसका लाइसेंस व 24 कारतूस बरामद की गयी है.जांच के दौरान रिवॉल्वर का लाइसेंस फर्जी पाया गया है और वह श्रीनगर के राठौर गन हाउस से मात्र दस हजार रुपये देकर बनवाया गया था. साथ ही उसने छपरा से 35 हजार रुपये में रिवॉल्वर खरीदा था. सूत्रों का कहना है पुलिस की वरदी का इस्तेमाल करने के कुछ अन्य मामले भी सामने आये हैं, जिसका सत्यापन पुलिस कर रही है.
Advertisement
गार्गी ग्रैंड होटल का मालिक अंगरक्षक के साथ गिरफ्तार, हथियार और गोली मिली
पटना : गांधी मैदान थाने के एक्जीबिशन रोड में स्थित गार्गी ग्रैंड होटल के मालिक रमेश कुमार सिंह व उनके अंगरक्षक सरोज कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रमेश कुमार सिंह के साथ जो अंगरक्षक था, उसके पास से बिहार पुलिस की वरदी, बैच, टोपी, बेल्ट, प्वाइंट थ्री टू बोर का […]
आर्मी के लाइन मैन पद पर रहने की जानकारी देकर बनवाया था रिवॉल्वर का लाइसेंस : रिवॉल्वर पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस को पहले लाइसेंसी बताया. लेकिन, जांच में यह भी जानकारी मिली कि उक्त रिवॉल्वर में उसने अपने आप को आर्मी का लाइन मैन बताया है और वह 2009 में ही इश्यू हुआ है. लेकिन, उसने उसके बाद हथियार और लाइसेंस का कभी भी सत्यापन नहीं कराया है. आमतौर पर हमेशा सत्यापन किया जाना चाहिए और जिला समाहरणालय में उस पर मुहर दी जाती है. ताकि, वे उसे लेकर भ्रमण कर सके. सरोज मुजफ्फरपुर के साहेबगंज का रहनेवाला है और यह चार साल से रमेश कुमार सिंह के साथ प्राइवेट सिक्यूरिटी ऑफिसर के पद पर है. इस दौरान वह हमेशा बिहार पुलिस के ड्रेस में ही रहता था और कई राज्यों में भी गया. सरोज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे वह वरदी कंपनी की ओर से ही प्रदान की जाती थी. सूत्रों का कहना है कि रमेश कुमार सिंह मूलरूप से रोहतास के सोनवर्षा का रहनेवाला है और रेलवे में इंजीनियर था. लेकिन, 2014 में वीआरएस ले लिया था.
22 नवंबर को कौटिल्य होटल के संचालक सुनील कुमार सिन्हा पर गार्गी ग्रैंड के मैनेजर रितेश कुमार सिंह ने यह आरोप लगाया था कि औरंगाबाद के होटल के टेंडर को लेकर उसने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद कोतवाली थाने में सुनील कुमार सिन्हा के खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज हुई. सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, सुनील कुमार सिन्हा ने भी कोतवाली थाने में एक लिखित शिकायत की. इसमें कहा गया कि गार्गी ग्रैंड के लोगों ने उन्हें भी टेंडर देने से रोका और उनके साथ टेंडर को रुकवाने में बिहार पुलिस का एक जवान भी साथ में था.
इसके कारण वे अपना टेंडर नहीं डाल सके. पुलिस के जवान ने टेंडर देने से क्यों रोका, इसकी जांच करायी जाये. पुलिस ने सुनील कुमार सिन्हा के बयान पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए 22 नवंबर को कौटिल्य होटल के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को निकाला, जिसमें यह बात सामने आयी कि एक पुलिस का जवान भी वहां मौजूद था. इसके बाद पुलिस ने उक्त जवान सरोज कुमार सिंह के संबंध में पुलिस लाइन व अन्य जिलों से संपर्क किया और जानकारी ली कि गार्गी ग्रैंड के मालिक रमेश कुमार सिंह या मैनेजर रितेश कुमार को तो जवान सुरक्षा के लिए नहीं दिया गया है? इसके बाद पुलिस ने मैनेजर रितेश से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह उनके मालिक रमेश कुमार सिंह का अंगरक्षक है और उस दिन साथ में गया था.
इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी ने सुनील कुमार की ओर से दर्ज मामले के अनुसंधान की जांच के लिए रमेश कुमार सिंह को कोतवाली थाना बुलाया. वहां रमेश कुमार सिंह के साथ अंगरक्षक सरोज कुमार सिंह भी पहुंचा. उस समय भी वह बिहार पुलिस की वरदी में था और बेल्ट व टोपी भी लगा रख था. पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की और उसके हथियार के लाइसेंस की जांच की, तो वह फर्जी निकला और फिर दोनों को कोतवाली थाने में ही गिरफ्तार कर लिया गया.
फर्जी लाइसेंस बनाने का खेल है बहुत पुराना
नागालैंड व जम्मू-कश्मीर से हथियारों की फर्जी लाइसेंस बनाने व कानपुर से हथियार खरीदने का खेल काफी पुराना है. पटना पुलिस ने सिक्यूरिटी एजेंसी के तमाम गार्डों के लाइसेंस का सत्यापन पिछले साल किया था, तो कई के लाइसेंस फर्जी निकले थे और उन्हें जेल भेजा गया था. ये सिक्यूरिटी गार्ड फर्जी लाइसेंस पर ही बंदूक का उपयोग कर रहे थे. मामले के खुलासे के बाद कई सिक्यूरिटी एजेंसियों पर कार्रवाई भी की गयी थी. वहीं, फिर से मामला प्रकाश में आते ही पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. एक बार फिर से पटना पुलिस हथियार को लेकर अभियान चलाने जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement