ठाकुरगंज (किशनगंज):किशनगंज से अजमेर शरीफ होते हुए दिल्ली तक जाने वाली 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस में शुक्रवार की सुबह कोच अटेंडेंट ने एक युवती के साथ चलती ट्रेन में दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने युवती को चलती ट्रेन से फेंकना चाहा, लेकिन युवती बोगी के गेट के रॉड को पकड़ कर लटक गयी. मागुरजान स्टेशन के पास स्टेशन मास्टर की नजर ट्रेन से लटक रही युवती पर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना अलुआबाड़ी स्टेशन मास्टर को दी. अलुआबाड़ी स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर युवती को नीचे उतारा गया. युवती की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोपी कोच अटेंडेंट विशेश्वर दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ट्रेन का कर रही थी इंतजार : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी झनकार मोड़ निवासी पीड़िता अपनी मां के साथ पांजीपाड़ा जाने के लिए शुक्रवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी(एनजेपी) स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इस बीच साफ-सफाई के लिए स्टेशन पहुंची गरीब नवाज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आ कर रुकी. ट्रेन किशनगंज से खुलती है, एनजेपी यार्ड में सफाई के लिए आती है. इसलिए एसी बोगी छोड़ शेष सभी बोगी बंद थे. पीड़िता बी-1 एसी बोगी के निकट अपनी मां के साथ जाकर खड़ी हो गयी. उसने कोच अटेंडेंट विशेश्वर दास, पिता परमेश्वर दास (दिन हाटा कूच बिहार निवासी) से पांजीपाड़ा ले चलने का आग्रह किया. विशेश्वर ने उसे बुरी तरह से डांट दिया. इसी बीच ट्रेन ज्योंहि किशनगंज के लिए खुली विशेश्वर ने पीड़िता को बोगी के अंदर खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता बचाव के लिए बोगी के अंदर चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उसकी आवाज ट्रेन की आवाज के नीचे दब कर रह गयी.
पीड़िता ने सुनायी आपबीती
मागुरजान स्टेशन के समीप आरोपी ने पीड़िता को ट्रेन से फेंकने की कोशिश की. पीड़िता बोगी के गेट का रॉड पकड़ कर लटक गयी. इस नजारे को मागूरजान स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने देखा. उसने तत्काल ही इसकी जानकारी अलुआबाड़ी स्टेशन की दी. अलुआबाड़ी स्टेशन मास्टर ने गरीब नवाज एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोक कर पीड़िता व आरोपी को अलुआबाड़ी जीआरपी की सहायता से ट्रेन से उतार लिया. पूछताछ के दौरान पीड़िता ने रो-रो कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. जीआरपी ने आरोपी को अपने कब्जे ले अग्रतर कार्रवाई के लिए एनजेपी जीआरपी को सौंप दिया. एनजेपी जीआरपी आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए सिलीगुड़ी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
मंत्री ने की घटना की निंदा
उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है. यह बहुत ही गलत हुआ है. रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा है. उन्होंने कहा कि जीआरपी को सही तरह से जांच करने को कहा गया है. साथ ही आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गयी है.
दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.
उज्जवल कुमार भौमिक, एसपी, सिलीगुड़ी जीआरपी
मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
केएस राय, एसएचओ, जीआरपी, एनजेपी