22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना:विवि में हड़ताल, इंटर परीक्षा कल से, एडमिट कार्ड के लिए भटक रहे छात्र

पटना: विवि और कॉलेज कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. मगध विवि के कॉलेजों में पठन-पाठन पूरी तरह ठप रहा. पटना विवि के कॉलेजों में भी हड़ताल का आंशिक असर दिखा. कर्मचारियों की हड़ताल के चलते इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड लेने से लेकर स्नातक के फॉर्म भरने तक में छात्रों को काफी […]

पटना: विवि और कॉलेज कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. मगध विवि के कॉलेजों में पठन-पाठन पूरी तरह ठप रहा. पटना विवि के कॉलेजों में भी हड़ताल का आंशिक असर दिखा. कर्मचारियों की हड़ताल के चलते इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड लेने से लेकर स्नातक के फॉर्म भरने तक में छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. असंतोष की वजह से छात्रों ने एएन कॉलेज के सामने मुख्य सड़क पर आगजनी भी की. कर्मचारी लगातार तीसरे दिन कॉलेज के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे रहे. उधर, कुछ कॉलेजों में पुलिस की उपस्थिति में मुख्य द्वार का ताला खोल कर एडमिट कार्ड का वितरण कराया गया.

वेबसाइट पर नहीं डाला एडमिट कार्ड
इंटर परीक्षा 15 फरवरी से होनी है, लेकिन परीक्षा समिति ने अब तक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड नहीं किया है, जिससे परीक्षार्थी परेशान हैं. समिति के अध्यक्ष प्रो राजमणि प्रसाद सिंह ने बताया कि एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है. सर्वर डाउन होने से परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि परीक्षा हर हाल में होगी और उसकी तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी.

एएन कॉलेज : पुलिस ने बांटे एडमिट कार्ड
एएन कॉलेज में पुलिस का एक अलग चेहरा देखने को मिला. छात्रों के हंगामे को देखते हुए यहां कॉलेज ग्राउंड में पुलिस ने एडमिट कार्ड बांटने का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया और छात्र-छात्राओं को एक-एक कर नाम पुकार कर एडमिट कार्ड दिया. यही नहीं, बाहर आगजनी और हंगामा कर रहे छात्रों को भी शांत किया. हालांकि, अनुभव नहीं होने की वजह से एडमिट कार्ड बांटने में पुलिस को कुछ परेशानी भी हुई. प्राचार्य प्रो हरिद्वार सिंह ने पुलिस को हर संभव सहयोग किया.

टीपीएस कॉलेज : छात्रों ने संभाली जिम्मेवारी
टीपीएस कॉलेज में एक बार फिर छात्रों ने स्वयं ही छात्रों के बीच एडमिट कार्ड बांटे. कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष अंकित कुमार ने इसका नेतृत्व किया. इसमें शिक्षकों ने भी उनका सहयोग किया. इस मौके पर छात्र संघ सचिव चंदन कुमार गांधी, सोनू कुमार, भास्कर कुमार, गौरव कुमार, रजनीश, संतोष कुमार आदि छात्र-छात्रएं शामिल थे.

कॉलेज ऑफ कॉमर्स : 90 फीसदी प्रवेश पत्र वितरित
कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी गुरुवार को एडमिट कार्ड वितरित किये गये. कार्ड वितरण निर्माणाधीन गल्र्स हॉस्टल के पास किया गया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके वर्मा और छात्र संघ के सदस्य व वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने एडमिट कार्ड बांटने में सहयोग किया. प्राचार्य ने बताया कि 90 प्रतिशत एडमिट कार्ड बांट दिये गये हैं और बाकी शुक्रवार को बांट दिये जायेंगे.

बीडी कॉलेज : वोकेशनल के स्टाफ ने दिया सहयोग
बीडी कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के कर्मचारियों ने एडमिट कार्ड का वितरण किया. छात्र संघ के सदस्यों ने भी इसमें काफी मदद की. बाहर कर्मचारी कर्मचारी धरने पर बैठे रहे और कॉलेज के सामने साइकिल स्टैंड के पास एडमिट कार्ड का वितरण होता रहा.

अरविंद महिला कॉलेज कार्ड लेने को उमड़ी भीड़
अरविंद महिला कॉलेज में दूसरे गेट के बाहर शिक्षकों ने एडमिट कार्ड बांटे. यहां एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्राओं की भीड़ थी और लड़कियों ने लाइन में लग कर एडमिट कार्ड प्राप्त किया.

जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने बांटा
जेडी वीमेंस कॉलेज में भी एडमिट कार्ड का वितरण शांतिपूर्वक हुआ. इसमें कॉलेज की छात्राओं ने ही मदद की. साइंस फैकल्टी के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें