रातू: आदिवासी मूलवासी संघर्ष मोरचा की बैठक मंगलवार को पड़हा भवन रातू में हुई. बैठक में भाजपा सरकार द्वारा सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध करने का निर्णय लिया गया. इसके विरोध में दो दिसंबर के झारखंड बंद व एक दिसंबर के मशाल जुलूस को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. प्रखंड को तीन जोन में बांट कर सभी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सीमा देवी ने की. मौके पर पूर्व विधायक देव कुमार धान, महावीर विश्वकर्मा, रामनंदन महतो, अकलिमा खातून, चारे भगत, वीरेंद्र भगत, कृष्णा ठाकुर, खलील अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.