30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस लाख रुपये की मांगी फिरौती

वारदात. मनेर में दवा व्यवसायी के भाई का अपहरण, दो िहरासत में मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ स्थित रस्तोगी मोहल्ला से दो दिनों पहले बाजार गये दवा व्यवसायी के छोटे भाई के अचानक गायब होने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है.शुक्रवार को अपहरणकर्ताओं ने दवा व्यवसायी के मोबाइल पर […]

वारदात. मनेर में दवा व्यवसायी के भाई का अपहरण, दो िहरासत में
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ स्थित रस्तोगी मोहल्ला से दो दिनों पहले बाजार गये दवा व्यवसायी के छोटे भाई के अचानक गायब होने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है.शुक्रवार को अपहरणकर्ताओं ने दवा व्यवसायी के मोबाइल पर कॉल कर दस लाख की फिरौती मांगी. इसे लेकर परिवार के पूरे सदस्य परेशान हो गये. इस मामले में मनेर पुलिस ने मोबाइल टावर के लोकेशन पर दो लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि बस्ती रोड, रस्तोगी मुहल्ला निवासी दवा व्यवसायी मनेाज कुमार गुप्ता के छोटे भाई मिट्ठू गुप्ता (35) दो दिनों पहले कुछ सामान की खरीदारी हेतु अपने घर से अकेले बाजार के लिए निकला था.
देर शाम तक वह वापस अपने घर नहीं लौटा , तो परेशान परिजनों ने खोजबीन के बाद मनेर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
शुक्रवार को दवा व्यवसायी मनोज गुप्ता के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं ने कॉल कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी. परिजन फिरौती की रकम देने के लिए तैयार हो गये, पर युवक से बात कराने की बात कही, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने बात कराने से इनकार करते हुए पहले पैसा लेकर आने की बात कही. इसके बाद मामले की जानकारी पीड़ित दवा व्यवसायी ने मनेर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए कॉल किये गये नंबर की जांच करते हुए टावर लोकेशन निकाला और महादेव स्थान व सत्येंद्र नगर के दो लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, अब अपहर्ताओं का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पटना. शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर में स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर संजीव रंजन से रंगदारी मांगने के मामले में एक रोचक बात सामने आयी है. अपराधियों ने जो रंगदारी के लिए चिट्ठी भेजी है, उसमें उन्होंने यह भी लिखा है कि चार लाख की रकम पुराने पांच सौ या एक हजार के नोट में भी दे सकते हैं. इसके साथ ही यह भी बताया है कि उन्हें पैसा कहां रखना है. इसके लिए उन लोगों ने पटेल नगर में ही बीएसएनएल ऑफिस के पास कुड़ेदान में पैसों से भरा बैग रखने को कहा था. इसके लिए 17 नबंबर की शाम अंतिम समय दिया था, जो खत्म हो चुका है. हालांकि पुलिस ने डॉक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी है.
बताया जाता है कि डॉक्टर के अस्पताल परिसर में किसी ने एक चिट्ठी फेंक दी थी और उसे जब खोला गया, तो उसमें रंगदारी की बात लिखी थी. इस बाबत डॉक्टर ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर हर प्वाइंट पर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला रंगदारी का भी हो सकता है और किसी द्वारा की गयी बदमाशी भी हो सकती है. जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें