पटना: पटना महानगर मास्टर प्लान और मेट्रो एरिया को विकसित करने की परियोजना को बिहार अरबन एरिया डेवलपमेंट प्लान बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. बुधवार को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गयी है. अब इसे जनता के बीच प्रचारित कर उनसे राय मांगी जायेगी. दो महीने में आम लोगों की राय ली जायेगी.
आम लोगों से मिले सुझावों का अध्ययन किया जायेगा. इसके बाद मास्टर प्लान पर बोर्ड की अंतिम सहमति ली जायेगी. सरकार ने पटना शहर के मास्टर प्लान को 2031 की संभावित आबादी का आकलन कर तैयार कराया है. इसके तहत पटना शहर का विस्तार पूरब में फतुहा से पश्चिम में बिहटा तक किया गया है. उत्तर में गंगा नदी से दक्षिण में धनरुआ तक महानगर का हिस्सा होगा.
क्या होगा मास्टर प्लान
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि मास्टर प्लान में हाजीपुर और सोनपुर शहर शामिल नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद इसका ड्राफ्ट प्रकाशित किया जायेगा. बोर्ड की अंतिम मंजूरी मिलने के बाद मास्टर प्लान को कैबिनेट के पास भेजा जायेगा. नये मास्टर प्लान के अनुसार शहर का क्षेत्रफल आकार 114 वर्ग किलोमीटर से बढ़ कर 1250 वर्ग किलोमीटर हो जायेगा. सिर्फ मास्टर प्लान की तैयारी पर दो करोड़ छह लाख रुपये खर्च किये गये है. तीन चरणों में मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने की कार्रवाई चल रही है.
सीइपीटी ने तैयार किया है मास्टर प्लान
मास्टर प्लान को सेंटर फॉर इन्वायरनमेंट प्लानिंग टेक्नोलॉजी (सीइपीटी) यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद ने तैयार की है. स्टेट प्लानिंग बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद शहर की बाहरी सीमाओं का डिमार्केशन कर दिया जायेगा. हाजीपुर और सोनपुर का अलग से मास्टर प्लान बनेगा. इन दोनों शहरों को पटना को उपनगर के रूप में विकसित किया जा सकता है.
मेट्रो रेल परियोजना भी है शामिल
शहर के विकास को गति देने के लिए मेट्रो रेल परियोजना को पश्चिम में एम्स और पूर्व में दीदारगंज तक प्रस्तावित है. दीदारगंज से फतुहा की दूरी महज पांच किलोमीटर है. इसी तरह दीघा से लेकर मीठापुर टर्मिनल तक मेट्रो रेल परियोजना मार्ग प्रस्तावित है. ऐसे में शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसी तरह से गंगा ड्राइव-वे का निर्माण भी किया जा रहा है, जो दीघा से दीदारगंज तक होगा. जानकारों का कहना है कि इसमें मामूली सुधार किया जा रहा है.
एक नजर में मास्टर प्लान
प्लान तैयार करने पर हुआ कुल खर्च- दो करोड़ छह लाख नौ हजार 623 (20609623.00 रु)
प्रथम चरण (मोबलाइजेशन)- 10985888.00 रुपये
दूसरा चरण – 551500.00 रुपये
वर्तमान स्थिति व भविष्य की स्थिति के आकलन पर खर्च- 1373235.00
पटना महानगर का क्षेत्रफल- पटना नगर निगम का वर्तमान क्षेत्रफल 114 वर्ग किमी में फैला हुआ है. नये मास्टर प्लान में यह क्षेत्रफल बढ़कर 1250 वर्ग किलोमीटर हो जायेगा.
चौहद्दी :-
उत्तर-गंगा नदी का किनारा
दक्षिण- धनरुआ, बेलदारीचक
पूर्व – फतुहा
पश्चिम- बिहटा
विस्तार :- महनागर में कई नगरपालिकाओं को शामिल कर लिया जायेगा. इसमें नगर निकाय दानापुर, फुलवारीशरीफ, खगौल, नौबतपुर, बिक्रम, बिहटा, मनेर, फतुहा, गौरीचक शामिल होगा.