17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में उधना एक्स से 98 लाख बरामद, चार हिरासत में

खगौल. दानापुर स्टेशन पर रविवार को अप 19064 उधना एक्सप्रेस की एक एसी बोगी से आरपीएफ ने 98 लाख रुपये के साथ दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने ट्रेन की थर्ड एसी कोच संख्या बी वन में छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ा. मौके पर […]

खगौल. दानापुर स्टेशन पर रविवार को अप 19064 उधना एक्सप्रेस की एक एसी बोगी से आरपीएफ ने 98 लाख रुपये के साथ दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने ट्रेन की थर्ड एसी कोच संख्या बी वन में छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ा. मौके पर उनके पास नोटों से भरा एक ट्राली बैग व दो बैग बरामद किया. इनमें 98 लाख रुपये मूल्य के 1000 व 500 के पुराने नोट भरे थे. गिरफ्तार संतोष कुमार ने बताया कि राजधानी मार्केट में हरिओम टेक्सटाइल्स दुकान में काम करता हूं.

दीपावली में सूरत से साड़ी उधार मंगायी गयी थी. इसलिए सेठ को बकाया देने के लिए बैग में ये नोट ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सूरत के सेठ विनोद कुमार, वसुंधरा टेक्सटाइल्स व लक्ष्मी कृपा समेत अन्य व्यापारियों को पैसा देना था. उन्होंने बताया कि मेरे साथ मेरी पत्नी मालती देवी और साले की पत्नी सोनी कुमारी भी जा रही थीं. उन्होंने बताया कि नीतेश कुमार हरिओम टेक्सटाइल्स दुकान के मालिक हैं, जो हमें छोड़ने आये थे.

आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कच्छवाहा ने बताया कि गाड़ी चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना पर अप उधना एक्सप्रेस के थर्ड ऐसी थ्री कोच संख्या बी वन के बर्थ संख्या 21 व 22 से तीन बैग मे रखे 98 लाख रुपये के साथ दो महिलाओं व दो पुरुषों को गिरफ्तार किय गया. इसकी सूचना इनकम टैक्स अधिकारी को दीगयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें