28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली वचनदेव गिरफ्तार

बांका : बांका सहित मुंगेर, लखीसराय और जमुई जिले में एक दशक के अंदर चर्चित नक्सली वारदात का सहयोगी रहा वचनदेव यादव को पुलिस ने मंगलवार को जमुई के कुशहा जंगल से गिरफ्तार कर लिया. जमुई सहिया निवासी वचनदेव को सीआरपी व बेलहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान के तहत गिरफ्तार […]

बांका : बांका सहित मुंगेर, लखीसराय और जमुई जिले में एक दशक के अंदर चर्चित नक्सली वारदात का सहयोगी रहा वचनदेव यादव को पुलिस ने मंगलवार को जमुई के कुशहा जंगल से गिरफ्तार कर लिया. जमुई सहिया निवासी वचनदेव को सीआरपी व बेलहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान के तहत गिरफ्तार किया. वचनदेव पर 2013 में मुखिया की हत्या में संलिप्त रहने का आरोप था. तब से उसका मोबाइल सर्विलांस पर था.

उसी से पता चला कि वह नक्सली गतिविधियों में शामिल है. उक्त जानकारी एसपी पुष्कर आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बेलहर (बांका) के जमुई जिला से लगे कुशहा जंगल से वचनदेव यादव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वचनदेव दो साल पहले ही जेल से छूटा था.

इस ऑपरेशन में सीआरपी के सहायक समादेष्टा सचिन कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती, उनके सहयोगी व पुलिस एवं सीआरपी के जवान लगाये गये हैं. पुलिस ने 2006 में भी वचनदेव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 2012 में वह जेल से छूटा था.

एरिया कमांडर का राइट हैंड. एसपी ने बताया कि वचनदेव क्षेत्र के नक्सली वारदातों में एरिया कमांडर पिंटू राणा का राइट हैंड था. दो साल से सहयोगी के रूप में नक्सली वारदात में अपनी संलिप्तता दर्ज करा रहा था.

कई चर्चित कांडो में है संलिप्त . 2013 में मुखिया किशनदेव यादव की हत्या में नक्सलियों के सहयोगी, 2005 में मुंगेर एसपी सुरेंद्र बाबू की हत्या में सहयोगी, 2005 में दशरथपुर रेल केबिन, जमुई रेल थाना, किउल थाना उड़ाने, कर्माटांड में पीट कर जन अदालत में एक की हत्या, चार जनवरी 2005 को कजरा में लूटकांड की घटना में वचनदेव सहयोगी की भूमिका में रहा है. इसके पकड़े जाने से क्षेत्र में नक्सली सक्रियता पर अंकुश लगेगा.

रिमांड पर लेगी मुंगेर पुलिस

मुंगेर. प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भीमबांध में बारुदी सुरंग विस्फोट कर एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की हत्या करने वाला नक्सली वचन देव यादव को बांका जिले के बेलहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे मुंगेर पुलिस एसपी हत्याकांड मामले में रिमांड पर लेगी.

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बेलहर बांका थाना पुलिस ने जिस हार्डकोर नक्सली बचन देव यादव को गिरफ्तार किया है उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि जनवरी 2005 में उसी ने भीमबांध के रास्ते में बारूदी सुरंग बिछाया था. इसी विस्फोट में एसपी की मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि वचन देव यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. मुंगेर पुलिस के लिए एसपी हत्याकांड के उद्भेदन में यह बड़ा सुराग मिला है.

हार्डकोर नक्सली छोटू गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर के गंगटा ओपी पुलिस ने बुधवार को एक हार्डकोर नक्सली छोटू यादव को गिरफ्तार किया है. ओपी प्रभारी शंभु पासवान ने इसे लौड़िया गांव से गिरफ्तार किया. खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि छोटू यादव संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय भवन को विस्फोट कर उड़ाने के मामले में संलिप्त रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें